खेल मंत्री रीजीजू ने BCCI के नाडा के अंतर्गत आने के कदम का स्वागत किया

sports-minister-rijiju-welcomed-bcci-s-move-to-come-under-nada
[email protected] । Aug 10 2019 4:38PM

खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने शनिवार को बीसीसीआई के राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अंतर्गत आने के फैसले का स्वागत किया और इसे खेलों में स्वच्छ और पारदर्शी शासन की दिशा में एक बड़ा कदम करार दिया।

नयी दिल्ली। खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने शनिवार को बीसीसीआई के राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अंतर्गत आने के फैसले का स्वागत किया और इसे खेलों में स्वच्छ और पारदर्शी शासन की दिशा में एक बड़ा कदम करार दिया। 

इसे भी पढ़ें: IND A vs WI A: सोलोजानो और किंग के अर्धशतक, ड्रॉ की तरफ तीसरा टेस्ट

बरसों तक नानुकुर करने के बाद आखिरकार भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) शुक्रवार को राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) के दायरे में आने को तैयार हो गया जिससे उसके राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) बनने की संभावना बढ़ गयी है।

इसे भी पढ़ें: BCCI सीईओ राहुल जौहरी ने आरटीआई से जुड़े सवाल टाले, NADA पर जताई सहमति

रीजीजू ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि कोई भी मुद्दा या मामला अनसुलझा रहे। सारे मतभेद सर्वसम्मति से निपटा लेने चाहिए क्योंकि मैं खेलों और खिलाड़ियों के हित में खेलों में स्वच्छ और पारदर्शी शासन में भरोसा करता हूं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़