बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर श्रीलंका ने दूसरे वनडे सीरीज पर किया कब्जा

sri-lanka-beat-bangladesh-by-7-wickets-to-clinch-odi-series
[email protected] । Jul 29 2019 4:41PM

गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन के बाद अविष्का फर्नांडो और एंजेलो मैथ्यूज की अर्धशतकीय पारियों के दम पर श्रीलंका ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में रविवार को यहां बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

कोलंबो। गेंदबाजों के सधे प्रदर्शन के बाद अविष्का फर्नांडो और एंजेलो मैथ्यूज की अर्धशतकीय पारियों के दम पर श्रीलंका ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में रविवार को यहां बांग्लादेश को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। सलामी बल्लेबाज फर्नांडो ने 75 गेंद में नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली जिससे टीम ने 32 गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर 242 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। मैथ्यूज ने नाबाद 52 और कुशाल मेंडिस ने नाबाद 41 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए मुस्ताफिजूर रहमान ने दो विकेट लिये। 

इससे पहले विकेटकीपर मुश्फिकर रहीम की नाबाद 98 रन की पारी के बावजूद बांग्लादेश की टीम 50 ओवर में आठ विकेट पर 238 रन ही बना सकी। रहीम ने 110 गेंद की पारी में छह चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 98 रन बनाये। टास जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरे बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज कप्तान तमीम इकबाल (19) और सौम्य सरकार (11) कुछ खास नहीं कर सके। इससे टीम ने नौवें ओवर तक 31 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे।

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर का खुलासा, "काम के दबाव ने पत्नी को भी कर दिया था परेशान"

मोहम्मद मिथुन (12) और महमूदुल्लाह (06) को अकिला धनंजय (39 रन पर दो विकेट) ने जल्दी जल्दी पवेलियन भेजा जिससे 68 रन तक बांग्लादेश के चार विकेट गिर गये। रहीम ने इसके बाद मेहंदी हसन मिराज (43) के साथ सातवें विकेट के लिये 84 रन की साझेदारी करके स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। श्रीलंका के लिए धनंजय के अलावा नुवान प्रदीप और इसरू उदाना ने दो-दो विकेट लिये। श्रृंखला का तीसरा एकदिवसीय 31 जुलाई को खेला जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़