Swiss Open: मालविका बंसोड़ महिला एकल मुकाबले के मुख्य ड्रा के क्वालीफाई

Malvika Bansod
प्रतिरूप फोटो
twitter

मालविका ने महिला क्वालीफाइंग दौर में अमेरिका की लॉरेन लैम को 21-17, 21-7 से हराया। सिक्की रेड्डी और आरती सारा सुनील की महिला युगल जोड़ी ने भी पाउला लिन काओ होक और लॉरेन लैम को 21-15 15-21 21-18 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

बासेल। भारत की मालविका बंसोड़ ने मंगलवार को यहां स्विस ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल मुकाबले के मुख्य ड्रॉ के लिये क्वालीफाई किया।  मालविका ने महिला क्वालीफाइंग दौर में अमेरिका की लॉरेन लैम को 21-17, 21-7 से हराया। सिक्की रेड्डी और आरती सारा सुनील की महिला युगल जोड़ी ने भी पाउला लिन काओ होक और लॉरेन लैम को 21-15 15-21 21-18 से हराकर मुख्य ड्रॉ में जगह बनाई।

इसे भी पढ़ें: सेन BWF रैंकिंग में 25वें स्थान पर खिसके

रोहन कपूर और सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी ने जर्मनी के पैट्रिक शीएल और फ्रांसिस्का वोल्कमैन पर 21-17 15-21 21-18 से जीत से मुख्य ड्रॉ में जगह पक्की की। मीराबा लुवांग मैसनम और प्रियांशु राजावत जैसे भारतीय खिलाड़ी मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़