Tata Steel Masters Chess: पांचवें राउंड के बाद तीन खिलाड़ी संयुक्त बढ़त में

टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें राउंड में मास्टर्स वर्ग में तीन खिलाड़ियों ने संयुक्त बढ़त हासिल कर ली है, जबकि चैलेंजर्स वर्ग में 12 वर्षीय अर्जेंटीनी खिलाड़ी फाउस्टिनो ओरो जीत के साथ शीर्ष पर पहुंच गए हैं। इस राउंड में अधिकांश मुकाबले निर्णायक रहे, जिससे विश्राम दिवस से पहले अंकतालिका में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं।
टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें राउंड में अब तक के सबसे अधिक निर्णायक परिणाम देखने को मिले हैं। सात में से चार मुकाबले किसी नतीजे तक पहुंचे हैं, जिससे पहले विश्राम दिवस से ठीक पहले अंकतालिका में बड़ा बदलाव देखने को मिला हैं।
बता दें कि इस राउंड के बाद नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव, जावोखिर सिंदारोव और हांस नीमन 5 में से 3.5 अंक लेकर संयुक्त बढ़त में आ गए हैं। तीनों खिलाड़ियों का स्कोर प्लस-टू पर पहुंच चुका हैं, जिससे टूर्नामेंट की प्रतिस्पर्धा और भी कड़ी हो गई हैं।
गौरतलब है कि दिन का सबसे चर्चित मुकाबला रातों-रात संयुक्त बढ़त में चल रहे अब्दुसत्तोरोव और नीमन के बीच खेला गया हैं। काले मोहरों से खेलते हुए अब्दुसत्तोरोव ने पेट्रोफ डिफेंस का चयन किया और पूरे मुकाबले में संतुलन बनाए रखा हैं। मौजूद जानकारी के अनुसार, नीमन ने लगातार जटिल स्थितियां बनाने की कोशिश की और अहम पलों पर ज्यादा समय भी खर्च किया, लेकिन अब्दुसत्तोरोव की सधी हुई रक्षा के सामने उन्हें बढ़त नहीं मिल सकी हैं। अंततः खेल एक ऐसे एंडगेम में पहुंचा, जहां सफेद के पास एक्सचेंज था, लेकिन दो प्यादे कम होने के कारण मुकाबला बराबरी पर समाप्त हुआ हैं।
चैलेंजर्स वर्ग में भी निर्णायक नतीजों का सिलसिला जारी रहा हैं। आयोजकों की युवा और आक्रामक खिलाड़ियों को मौका देने की नीति यहां साफ तौर पर असर दिखा रही हैं। अब तक खेले गए 35 मुकाबलों में से 24 में फैसला निकल चुका हैं, जिनमें 13 जीतें सफेद और 11 जीतें काले मोहरों के खाते में गई हैं। इसके बावजूद कोई भी खिलाड़ी 5 में से 4 अंक का आंकड़ा पार नहीं कर सका हैं।
मौजूदा दौर में एकल बढ़त पर चल रहे आयदिन सुलेयमानली ने मैक्स वार्मरडैम के खिलाफ काले मोहरों से खेलते हुए 44 चालों में ड्रॉ खेला हैं। इस नतीजे का फायदा एंडी वुडवर्ड और फाउस्टिनो ओरो को मिला, जो अब शीर्ष पर सुलेयमानली के बराबर आ गए हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि वुडवर्ड ने टूर्नामेंट की शुरुआत हार के साथ की थी, लेकिन उसके बाद लगातार चार मुकाबले जीतकर दमदार वापसी की हैं। वहीं, 12 वर्षीय अर्जेंटीनी खिलाड़ी फाउस्टिनो ओरो ने लू मियाओई को हराकर अपनी तीसरी जीत दर्ज की हैं। एक सामरिक चूक के बाद ओरो ने मौके का पूरा फायदा उठाया और बढ़त को सटीक अंदाज़ में जीत में बदला हैं।
इसके अलावा, एलिन रोबर्स और कैरिसा यिप ने भी इस राउंड में जीत हासिल की हैं। रोबर्स के लिए यह जीत मानसिक रूप से अहम रही, क्योंकि उन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार चार हार के साथ की थी। वहीं, यिप की जीत ने उन्हें 3.5 अंकों के साथ पीछा करने वाले समूह में शामिल कर दिया हैं, जहां वह मार्क’आंद्रिया मौरिज़ी के साथ संयुक्त रूप से नेताओं से आधा अंक पीछे बनी हुई हैं।
अन्य न्यूज़












