टीम इंडिया ने जीता चौथा U19WC, कंगारुओं को दी शिकस्त

team india won the u19 world cup

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। वहीं यह भारतीय टीम की चौथी अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी है।

माउंट माउंगानुई (न्यूजीलैंड)। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया है। वहीं यह भारतीय टीम की चौथी अंडर-19 वर्ल्ड कप ट्रॉफी है। इस मैच में कप्तान पृथ्वी शॉ ने मंजोत कालरा के साथ मिलकर बेहतरीन ओपनिंग दी। हालांकि शॉ एवन्य की गेंद में महज 29 रन बनाकर ऑउट हो गए।

इसमें टीम इंडिया की तरफ से मंजोत कालरा ने नॉटऑउट 101 रन की पारी खेली, वहीं हार्दिक देसाई ने नाबाद 47 रन बनाए। वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए ईशान, शिवा, कमलेश नगरकोटी और अनुकूल रॉय ने 2-2 विकेट लिए। जबति शिवम मावी महज एक विकेट ही हासिल कर पाए। आपको बता दें कि अपनी गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने कंगारुओं को महज 216 रन में ऑलआउट कर दिया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे अधिक मरलो ने 102 गेंद खेल कर 76 रन बनाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़