आईएसएसएफ विश्व कप: तेजस्विनी एक अंक से फाइनल में पहुंचने से चूकी

Tejaswini Sawant misses final by a point at ISSF World Cup shooting
[email protected] । Apr 27 2018 5:22PM

भारतीय निशानेबाज तेजस्विनी सांवत आईएसएसएफ विश्व कप में महज एक अंक से महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशन स्पर्धा के फाइनल के लिये क्वालीफाई करने से चूक गयी।

चांगवान (कोरिया)। भारतीय निशानेबाज तेजस्विनी सांवत आईएसएसएफ विश्व कप में महज एक अंक से महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पाजीशन स्पर्धा के फाइनल के लिये क्वालीफाई करने से चूक गयी। वहीं सत्र के इस दूसरे विश्व कप में चीन और रूस का दबदबा जारी रहा। हाल में समाप्त हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली तेजस्विनी क्वालीफिकेशन में 1167 अंक से 12वें स्थान पर रहीं। यूक्रेन की अन्ना इलाना ने 1168 अंक से आठवां और अंतिम क्वालीफाइंग स्थान हासिल किया, जिन्होंने 57 ‘इनर 10’ लगाये जबकि तेजस्विनी के 61 ‘इनर 10’ रहे।

चीन ने इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता जिससे वह कुल चार पीले तमगों से तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। टूर्नामेंट में चीन और रूस का दबदबा जारी रहा, जिन्होंने कुल 13 में से सात स्वर्ण अपने नाम किये जबकि छह पीले तमगे मेजबान कोरिया, आस्ट्रेलिया, इटली, स्लोवाकिया, फिनलैंड और बेलारूस के नाम रहे। भारत की ओर से केवल शहजार रिजवी ही पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का रजत पदक जीत सके हैं, जिससे देश 10वें स्थान पर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़