फेडरर नहीं खेलेंगे पेरिस मास्टर्स, नडाल की नजरें नंबर एक के ताज पर

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 30, 2017 1:12PM
रोजर फेडरर ने अगले सप्ताह होने वाले पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया है जिससे यह तय हो गया है कि उनके चिर प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल ही साल के आखिर में विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर रहेंगे।
बासेल। रोजर फेडरर ने अगले सप्ताह होने वाले पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट से नाम वापिस ले लिया है जिससे यह तय हो गया है कि उनके चिर प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल ही साल के आखिर में विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर रहेंगे। फेडरर ने यहां जुआन मार्तिन देल पोत्रो को हराकर आठवीं बार खिताब जीतने के बाद यह बात कही।
यह उनका 95वां खिताब था जिससे वह सर्वाधिक खिताब जीतने वाले टेनिस खिलाड़ियों की सूची में जिम्मी कोनोर्स ( 109 ) के बाद दूसरे स्थान पर आ गए। फेडरर ने कहा ,‘‘मेरे शरीर को आराम की जरूरत है। मैं यहां बहुत थक गया हूं। मैने छह दिन में पांच मैच खेले लिहाजा पेरिस में नहीं खेल सकूंगा।’’ नडाल पेरिस में पहले दौर में जीतने के बाद ही नंबर वन रैंकिंग हासिल कर लेंगे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़