थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी हारी

दावेदार सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में हारे।सुपर 1000 टूर्नामेंट में दोनों 2018 और 2019 में खेले लेकिन पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
बैंकॉक।तोक्यो ओलंपिक में पदक के दावेदार सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी टोयोटा थाईलैंड ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के बाद सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई। दुनिया की दसवें नंबर की जोड़ी को नौवें नंबर की मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और सो वूइ यिक ने 35 मिनट में 21 . 18, 21 . 18 से हराया। सात्विक और चिराग ने 2019 में थाईलैंड में पहला सुपर 500 खिताब जीता था और फ्रेंच ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचे। सुपर 1000 टूर्नामेंट में दोनों 2018 और 2019 में खेले लेकिन पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
A valiant effort from the 🇮🇳 doubles duo of @satwiksairaj and @Shettychirag04 wasn't enough to win the match. They were downed by the 8⃣th seed Malaysian pair of Chia/Soh 18-21,18-21.
— BAI Media (@BAI_Media) January 23, 2021
Lot's of positive to take back though!#ThailandOpenSuper1000 #badminton #ToyotaThailandOpen pic.twitter.com/fXEAbkGNYC
इसे भी पढ़ें: एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी फिर हुई स्थगित, इस कारण लिया फैसला
मलेशियाई जोड़ी की मुस्तैदी का दोनों सामना नहीं कर सके। भारतीय जोड़ी ने शुरूआत में 4 .2 से बढत बना ली लेकिन मलेशियाई जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए ब्रेक तक 11 . 10 की बढत बनाई। एक समय स्कोर 15 . 16 था लेकिन इसके बाद मलेशियाई जोड़ी ने लगातार चार अंक लेकर पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भी भारतीय जोड़ी की शुरूआत अच्छी रही लेकिन फिर लगातार चार अंक गंवा दिये। ब्रेक के बाद भी वे वापसी नहीं कर सके और मलेशियाई जोड़ी ने छह मैच प्वाइंट के साथ जीत दर्ज की।
अन्य न्यूज़