अदालत ने शमी को पत्नी की शिकायत पर चेक बाउंस मामले में तलब किया

The court summoned Shami in a check bounce case on his wife''s complaint
[email protected] । Jul 19 2018 10:30AM

एक स्थानीय अदालत ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को उनसे अलग रह रहीं उनकी पत्नी हसीन जहां को दिये गये चेक के कथित रुप से नहीं भुने जाने के मामले में तलब किया है।

कोलकाता। एक स्थानीय अदालत ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को उनसे अलग रह रहीं उनकी पत्नी हसीन जहां को दिये गये चेक के कथित रुप से नहीं भुने जाने के मामले में तलब किया है। हसीन के वकील ने आज यह जानकारी दी। हसीन जहां ने यहां अलीपुर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चेक के कथित रुप से नहीं भुनने को लेकर परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। हसीन के वकील ने बताया कि अलीपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 20 सितंबर को पेश होने के लिए शमी को सम्मन जारी किया है। 

वकील ने कहा कि शमी ने उनसे अलग रह रही पत्नी हसीन को गुजारा भत्ते के तौर पर दिये गये चेक में भुगतान रोक दिया जिससे जब बैंक में उसे जमा किया गया तब वह नहीं भुन पाया। हसीन द्वारा पति पर नैतिक रुप से पतन का आरोप लगाये जाने के बाद दोनों के बीच विवाद पैदा हो गया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़