फॉर्मूला वन रेस सऊदी अरम में होगा आयोजित, सुरक्षा का दिया गया आश्वासन

Formula One

रेस ट्रैक के पास हमले के बाद भी सऊदी अरब में एफवन ग्रां प्री होगा।हूती विद्रोहियों ने शुक्रवार को रेस ट्रैक से 11 किलोमीटर दूर जेद्दा के एक तेल डिपो पर हमला किया था। यह हमला उस समय हुआ था जब इस ग्रां प्री का अभ्यास सत्र चल रहा था।

जेद्दा (सऊदी अरब)। फॉर्मूला वन (एफवन) रेस के संचालकों (एफआईए) ने शनिवार को कहा कि यमन के हूती विद्रोहियों के द्वारा रेस ट्रैक के निकट किये गये हमले के बावजूद रविवार को इस स्पर्धा का आयोजन होगा। 

इसे भी पढ़ें: Matrubhoomi: 1900 से 2022: भारत का ओलंपिक इतिहास, अब तक कितने मेडल, कब मिला था पहला पदक?

हूती विद्रोहियों ने शुक्रवार को रेस ट्रैक से 11 किलोमीटर दूर जेद्दा के एक तेल डिपो पर हमला किया था। यह हमला उस समय हुआ था जब इस ग्रां प्री का अभ्यास सत्र चल रहा था। एफआईए ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि एफवन और एफआईए इस बात की पुष्टि करते हैं कि ‘सभी टीमों और ड्राइवरों के साथ चर्चा के बाद ग्रां प्री निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेगा।’ बयान के मुताबिक, ‘‘ शुक्रवार को जेद्दा में हुई घटना के बाद, सभी हितधारकों, सऊदी सरकार के अधिकारियों और सुरक्षा एजेंसियों के बीच व्यापक चर्चा हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इसका आयोजन सुरक्षित है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़