Tokyo Olympics 2020: सुतिर्था मुखर्जी टेबल टेनिस महिला एकल में हारी

Sutirtha Mukherjee

सुतिर्था किसी भी समय मुकाबले में नहीं दिखी और उन्होंने 23 मिनट तक चला यह मैच 3-11, 3-11, 5-11, 5-11 से गंवाया। भारतीय खिलाड़ी ने कई गलतियां की जिसका पुर्तगाली खिलाड़ी ने पूरा फायदा उठाया।

तोक्यो। भारत की सुतिर्था मुखर्जी ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता के महिला एकल के दूसरे दौर में सोमवार को यहां पुर्तगाल की फू यू से 0-4 से हार गयी। सुतिर्था किसी भी समय मुकाबले में नहीं दिखी और उन्होंने 23 मिनट तक चला यह मैच 3-11, 3-11, 5-11, 5-11 से गंवाया। भारतीय खिलाड़ी ने कई गलतियां की जिसका पुर्तगाली खिलाड़ी ने पूरा फायदा उठाया। फू यू ने आक्रामक खेल दिखाया और शुरू से आखिर तक दबदबा बनाये रखा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़