रीयाल मैड्रिड का खराब प्रदर्शन जारी, टोटेनहैम ने 0-1 से हाराया

tottenham-beat-real-madrid-by-0-1
[email protected] । Jul 31 2019 6:00PM

रीयाल मैड्रिड का सत्र पूर्व लचर प्रदर्शन जारी रहा जब उसे यहां टोटेनहैम के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। विजेता टीम की ओर से मैच का एकमात्र गोल हैरी केन ने 22वें मिनट में किया।

म्यूनिख। रीयाल मैड्रिड का सत्र पूर्व लचर प्रदर्शन जारी रहा जब उसे यहां टोटेनहैम के खिलाफ 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। विजेता टीम की ओर से मैच का एकमात्र गोल हैरी केन ने 22वें मिनट में किया। रीयाल मैड्रिड के मिडफील्डर टोनी क्रूज ने मंगलवार को मैच के बाद जर्मन टीवी से कहा, ‘‘हम इस हार के हकदार थे। यह सही है कि हम अच्छी लय में नहीं हैं।’’

इसे भी पढ़ें: फुटबॉल खिलाड़ी नेमार पर लगे बलात्कार के आरोपों की जांच बंद, सबूतों का रहा अभाव

दिन के एक अन्य मैच में बार्यन म्यूनिख ने फेनेरबाक को 6-1 से हराया। चैंपियन्स लीग का उप विजेता टोटेनहैम बुधवार को होने वाले फाइनल में बायर्न म्यूनिख से खेलेगा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़