तुर्की के फुटबॉलर ने कोरोना संक्रमण के शिकार बेटे की हत्या की, कहा- नहीं करता था बच्चे से प्यार

turkey footballer

तुर्की के फुटबॉलर ने कोरोना संक्रमण के शिकार बेटे की हत्या की।उसने कबूल किया कि उसने चार मई को अपने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।फुटबॉलर ने कहा कि उसने बच्चे को इसलिये मारा क्योंकि वह उससे प्यार नहीं करता था। बच्चे को खांसी और बुखार की शिकायत पर 23 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अंकारा। तुर्की के अधिकारियों ने पूर्व शीर्ष फुटबॉलर को गिरफ्तार किया है जिसने कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज करा रहे अपने पांच वर्षीय बेटे की हत्या की बात स्वीकार की। केवहेर टोकटास ने खुद को पुलिस के हवाले किया। उसने कबूल किया कि उसने चार मई को अपने बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी थी।

इसे भी पढ़ें: इस कंपनी ने किया था सचिन तेंदुलकर से साथ धोखा, अब मांगी माफी

बच्चा कोरोना जांच में निगेटिव पाया गया। फुटबॉलर ने कहा कि उसने बच्चे को इसलिये मारा क्योंकि वह उससे प्यार नहीं करता था। बच्चे को खांसी और बुखार की शिकायत पर 23 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह अपने पिता के साथ पृथकवास में था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़