वैशाली रमेशबाबू ने लगातार दूसरी बार FIDE ग्रैंड स्विस का जीता खिताब, पीएम मोदी ने दी बधाई

Vaishali Rameshabu
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 16 2025 12:29PM

वैशाली रमेशबाबू ने पूर्व महिला वर्ल्ड चैंपियन टैन झोंगयी के खिलाफ अपना अंतिम गेम ड्रॉ खेलकर फिडे ग्रैंड स्विस टूर्नामेंट जीत लिया है। ये पहली बार है जब किसी खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट को दो बार जीता है। इस जीत के साथ वैशाली ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है।

भारतीय ग्रैंडमास्टर वैशाली रमेशबाबू ने सोमवार को पूर्व महिला वर्ल्ड चैंपियन टैन झोंगयी के खिलाफ अपना अंतिम गेम ड्रॉ खेलकर फिडे ग्रैंड स्विस टूर्नामेंट जीत लिया है। ये पहली बार है जब किसी खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट को दो बार जीता है। इस जीत के साथ वैशाली ने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की कर ली है। वह अब कोनेरू हम्पी और दिव्या देशमुख के बाद कैंडिडेट्स के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। 

वहीं वैशाली की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर भारत के पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि, शानदार उपलब्धि। वैशाली रमेशबाबू को बधाई। उनका जुनून और समर्पण अनुकरणीय है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़