वर्मा को रजत और कांस्य, दीपिका भी दो पदकों की दौड़ में

Verma also won silver and bronze, Deepika in the race for two medals
भारतीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने तीरंदाजी विश्व कप के कंपाउंड वर्ग में व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत और मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीता।

साल्ट लेक सिटी (अमेरिका)। भारतीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने तीरंदाजी विश्व कप के कंपाउंड वर्ग में व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत और मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीता। वर्मा सेमीफाइनल की अपनी अच्छी फार्म को फाइनल में बरकरार नहीं रख पाये और डेनमार्क के विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्टीफन हेनसन से एकतरफा मुकाबले में 123-140 से हार गये।इससे पहले वर्मा ने ज्योति सुरेखा वेनाम के साथ मिलकर अमेरिकी जोड़ी को 147-140 से हराकर कांस्य पदक जीता था। भारत रिकर्व वर्ग में भी दो पदक जीतने के करीब है। 

इनमें से एक पदक दीपिका कुमारी ने सुनिश्चित किया है जो 2013 के बाद पहली बार किसी व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में पहुंची है।इसके अलावा दीपिका रिकर्व के मिश्रित वर्ग में अतनु दास के साथ मिलकर कांस्य पदक के प्लेआफ में चीनी ताइपै की टीम से भिड़ेगी। 

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़