तोक्यो में ओलंपिक खेलों से पहले कोरोना का कहर, 920 नये मामले दर्ज किये गये

Virus cases increase in Tokyo ahead of Olympics

ओलंपिक से पहले तोक्यों में वायरस के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है।तोक्यो में यदि आपातकाल की स्थिति घोषित की जाती है तो ओलंपिक आयोजकों को 23 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों में स्थानीय दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति देने की योजना पर पुनर्विचार करना होगा।

तोक्यो। तोक्यो में ओलंपिक खेलों के शुरू होने से दो सप्ताह पहले बुधवार को कोरोना वायरस के 920 नये मामले दर्ज किये गये जो मई महीने के बाद एक दिन में पाये गये मामलों का नया रिकार्ड है। प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा ने कोरोना वायरस उपायों को लेकर अपने प्रमुख मंत्रियों के साथ बैठक भी की।

इसे भी पढ़ें: Happy Birthday Mahi! एमएस धोनी 40 साल के हुए, सचिन तेंदुलकर ने पुरानी यादों के साथ शेयर की तस्वीर

सुगा ने कहा कि तोक्यो में मामले बढ़ने से रोकने के लिये वे अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह तोक्यो में आपातकाल की स्थिति बहाल करने पर गुरुवार को निर्णय करेंगे। तोक्यो में यदि आपातकाल की स्थिति घोषित की जाती है तो ओलंपिक आयोजकों को 23 जुलाई से शुरू होने वाले खेलों में स्थानीय दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति देने की योजना पर पुनर्विचार करना होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़