विवियन रिचर्ड्स को उम्मीद, कैरेबियाई दौरे में भारत को मिलेगी कड़ी चुनौती

vivian-richards-hopes-to-make-india-a-tough-challenge-for-caribbean-tour
[email protected] । Jul 29 2019 5:31PM

वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स ने उम्मीद जतायी है कि भारत के आगामी कैरेबियाई दौरे में उनकी टीम विराट कोहली और साथियों के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी।

मुंबई। वेस्टइंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स ने उम्मीद जतायी है कि भारत के आगामी कैरेबियाई दौरे में उनकी टीम विराट कोहली और साथियों के सामने कड़ी चुनौती पेश करेगी। भारत इस दौरे में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे ओर दो टेस्ट मैच खेलेगा। इस दौरे की शुरुआत अमेरिका के फ्लोरिडा में तीन अगस्त से होगी। दो टेस्ट मैच आईसीसी चैंपियनशिप के तहत खेले जाएंगे। 

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर का खुलासा, "काम के दबाव ने पत्नी को भी कर दिया था परेशान"

रिचर्ड्स ने आधिकारिक प्रसारक सोनी पिक्चर्स की मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच हमेशा रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है और इस बार भी मैं इससे कम की उम्मीद नहीं कर रहा हूं। वेस्टइंडीज टीम की वर्तमान फार्म को देखते हुए मुझे लगता है कि वे भारतीय टीम को कड़ी चुनौती देंगे। 

इसे भी पढ़ें: विराट कोहली की ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पर नजर, टूर्नामेंट को लेकर कही ये बात!

वेस्टइंडीज मे 1971 में यादगार पदार्पण करने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि उनके दिल में कैरेबियाई खिलाड़ियों के लिये पूरा सम्मान किया है। गावस्कर ने कहा कि वेस्टइंडीज का मेरे दिल में हमेशा विशेष स्थान रहेगा। मैंने वहां अपने करियर की शुरुआत की थी और उनके खिलाड़ियों के प्रति मेरे दिल में भरपूर सम्मान है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़