टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे: झूलन गोस्वामी

We can perform better as a team, says Jhulan Goswami
[email protected] । Jul 24 2017 4:38PM

अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का मानना है कि भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर अपेक्षाओं से बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद टीम के रूप में वह और बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी।

लंदन। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का मानना है कि भारत ने आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर अपेक्षाओं से बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन इसके बावजूद टीम के रूप में वह और बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी। भारतीय टीम इंग्लैंड के हाथों फाइनल में मामूली अंतर से हार से हार गयी। खिताबी मुकाबले तक पहुंचने में इंग्लैंड को केवल भारत ने हराया। भारतीयों का व्यक्तिगत प्रदर्शन तो अच्छा रहा लेकिन भविष्य के टूर्नामेंटों में टीम को बेहतर खेल दिखाने की जरूरत पड़ेगी।

फाइनल में तीन महत्वपूर्ण विकेट लेने वाली गोस्वामी ने कहा, ‘‘किसी ने भी नहीं सोचा था कि हम फाइनल में पहुंचेंगे। हमने अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में जीत के बाद हमें खुद पर विश्वास हो गया और हर दिन हर किसी ने अपनी तरफ से योगदान देने की कोशिश की। एक टीम के रूप में हमें विश्वास हो गया कि अगर हम अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो परिणाम हमारे अनुकूल रह सकता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी ने शुरू से अपनी तरफ से योगदान देने की कोशिश की। हमें यहां तक के सफर का लुत्फ उठाना चाहिए। हमने जिस तरह का खेल दिखाया उस पर पूरी टीम को गर्व होना चाहिए। दुर्भाग्य से हम इस मैच में नहीं जीत पाये।’’ वनडे में सर्वाधिक 195 विकेट लेने वाली झूलन ने कहा, ‘‘कई मैचों में हमारी तरफ से कुछ व्यक्तिगत प्रदर्शन अच्छे किये गये लेकिन जब टीम की बात आयी तो कुछ चीजें हैं जिन पर हम काम कर सकती हैं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़