Wimbledon 2025: Rohan Bopanna और Sander Gille पहले दौर में ही हुए बाहर, युकी-गैलोवे दूसरे दौर में पहुंचे

rohan bopanna and sander Gille
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 3 2025 2:03PM

भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार सैंडर गिल शुरुआती दौर में हारकर पुरुष युगल स्पर्धा से बाहर हो गए। बता दें कि, इस जोड़ी को तीसरी वरीयता प्राप्त जर्मन जोड़ी केविन क्राविएट्ज और टीम पुएट्ज से एक घंटे और चार मिनट में 3-6, 4-6 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।

विंबलडन में बुधवार का दिन भारतीय फैंस के लिए बेहद निराशाजनक रहा है। इस दौरान भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार सैंडर गिल शुरुआती दौर में हारकर पुरुष युगल स्पर्धा से बाहर हो गए। बता दें कि, इस जोड़ी को तीसरी वरीयता प्राप्त जर्मन जोड़ी केविन क्राविएट्ज और टीम पुएट्ज से एक घंटे और चार मिनट में 3-6, 4-6 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। 

 

वहीं भारत के अन्य युगल स्टार युकी भांबरी और उनके अमेरिकी जोड़ीदार रॉबर्ट गैलोवे ने फ्रांस के मैनुअल गुइनार्ड और मोनाको के रोमेन अर्नेडो को सीधे सेटों में हराकर विंबलडन पुरुष युगल प्रतियोगिता के दूसरे दौर में प्रवेश किया। एक घंटे और 49 मिनट तक चले पहले दौर के मुकाबले में 16वीं वरीयता प्राप्त इंडो-अमेरिकन जोड़ी ने अर्नोडो और गुइनार्ड को 7-6 , 6-4 से हराया। 

भांबरी पूरे खेल में तेज दिखे और गैलोवे के साथ पूरी तरह से तालमेल बिठाया, क्योंकि दोनों ने शुरुआत से ही बढ़त हासिल कर ली थी। भांबरी और उनके साथी के पास अपने प्रतिद्वंद्वी की सर्विस तोड़ने और पहला सेट 7-5 से जीतने का मौका था, लेकिन एक समय पर दो सेट पॉइंट होने के बाद भी वे ऐसा नहीं कर पाए। हालांकि, उन्होंने कोई गलती नहीं की और पहला सेट अपने नाम कर लिया। 

दूसरे सेट में गुइनार्ड को चोट लग गई, वह अपनी पीठ और गर्दन को पकड़कर जमीन पर गिर गए, लेकिन उन्होंने संघर्ष जारी रखा। हालांकि, भांबरी-गैलोवे अपनी योजना पर अडिग दिखे और जीत के साथ खत्म हुए। ऋत्विक बोल्लीपल्ली और एन श्रीराम बालाजी अन्य दो भारतीय खिलाड़ी हैं, जो विंबलडन में अपने-अपने जोड़ीदारों क्रमश: रोमानिया के निकोलस बैरिएंटोस और मैक्सिको के मिगुएल रेयेस-वरेला के साथ खेलेंगे।   

All the updates here:

अन्य न्यूज़