D Gukesh ने एक बार फिर नंबर-1 मैग्नस कार्लसन को दी मात, लगातार दर्ज की दूसरी जीत

डी गुकेश ने ग्रैंड शतरंज टूर रैपिड 2025 के जागरेब चरण में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को छठे राउंड में परास्त किया है। गुकेश 10 अंकों के साथ टूर्नामेंट में शीर्ष बढ़त पर आ गए हैं।
वर्ल्ड चेस चैंपियन भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने ग्रैंड शतरंज टूर रैपिड 2025 के जागरेब चरण में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को छठे राउंड में परास्त किया है। गुकेश 10 अंकों के साथ टूर्नामेंट में शीर्ष बढ़त पर आ गए हैं।
पहले दिन तीन में से दो मैच जीतने वाले गुकेश ने चौथे और पांचवें दौर में उजबेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव और अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना को मात दी थी। ये गुकेश की कार्लसन पर लगातार दूसरी जीत है। पिछले महीने उन्होंने कार्लसन को नार्वे शतरंज में हराया था। गुकेश को पहले मुकाबले में पोलैंड के डूडा ने 59 चालों में मात दी थी। इसके बाद गुकेश ने वापसी की। फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और अपने हमवतन आर प्रज्ञानंद को मात दी।
बता दें कि, इस मुकाबले से पहले कार्लसन ने कहा था कि वह गुकेश के खिलाफ इस तरह से खेलेंगे जैसे कि उनका सामना कमजोर खिलाड़ियों में से एक से हो रहा हो। हालांकि, गुकेश ने रैपिड वर्ग में दमदार प्रदर्शन किया और कार्लसन को मात दी। टूर्नामेंट में दोनों शतरंज दिग्गजों के बीच निर्धारित तीन मुकाबलों में से ये पहले मैच था। जब शेष मुकाबले ब्लिट्ज प्रारूप में खेले जाएंगे। रैपिड वर्ग में जीत के लिए दो जबकि ब्लिट्ज में जीत के लिए एक अंक दिया जाता है।
गौरतलब है कि, इससे पहले भारतीय ग्रैंडमास्टर और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को उनके ही देश में हराया था। नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में ये दूसरी बार था, जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने क्लासिकल प्रारुप में कार्लसन को मात दी हो। इससे पहले आर प्रज्ञानानंदा ने इसी टूर्नामेंट में कार्लसन को हराया था।
अन्य न्यूज़












