World Para Athletics Championships: निषाद और सिमरन ने जीता गोल्ड, वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप में भारत चौथे स्थान पर

Nishad Kumar and Simran Sharma
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 4 2025 7:02PM

भारत का वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। निषाद कुमार ने ऊंची कूद और सिमरन शर्मा ने 100 मीटर दौड़ में अपना पहला वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोल्ड पदक जीता। भारत शुक्रवार को चार पदक जीतकर चौथे स्थान पर पहुंच गया।

वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। निषाद कुमार ने ऊंची कूद और सिमरन शर्मा ने 100 मीटर दौड़ में अपना पहला वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप गोल्ड पदक जीता। भारत शुक्रवार को चार पदक जीतकर चौथे स्थान पर पहुंच गया। 

प्रीति पाल और परदीप कुमार ने 200 मीटर और चक्का फेंक में ब्रॉन्ज मेडल जीता। इन चार पदकों की बदौलत भारत तालिका में सातवें स्थान से तीन पायदान ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गया। भारत के अब कुल 6 गोल्ड, पांच सिल्वर और चार ब्रॉन्ज पदक हैं। प्रतियोगिता में अब दो दिन बचे हैं और मेजबान कोबे 2024 में हासिल किए गए अपने सर्वश्रेष्ठ 17 पदकों के प्रदर्शन को और बेहतर करने की ओर बढ़ रही है। ब्राजील 12 गोल्ड, 18 सिल्वर और सात ब्रॉन्ज पदकों के साथ तालिका में टॉप पर बना हुआ है। उसके बाद चीन औऱ पोलैंड काबिज हैं। 

दिल्ली की सिमरन ने महिलाओं की 100 मीटर टी12 स्पर्धा के फाइनल में 11.95 सेकेंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय से भारत के लिए दिन का पहला गोल्ड मेडल जीता। ये इस स्पर्धा का उनका पहला खिताब था, उन्होंने जापान में हुए पिछले पैरालंपिक खेलों में 200 मीटर स्पर्धा में गोल्ड और 2024 पैरालंपिक में कांस्य पदक जीता था। वह यहां भी 200 मीटर स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। 

जबकि निषाद ने अपने 26वें जन्मदिन पर पुरुषों की ऊंची कूद टी47 स्पर्धा जीती। उन्होंने 2.14 मीटर की छलांग लगाकर एशियाई रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता। ये पैरालंपिक या वर्ल्ड पैरा चैंपियनशिप में उनका पहला गोल्ड मेडल भी था। उन्होंने टोक्यो और पेरिस पैरालंपिक में कांस्य पदक और 2023 चरण में सिल्वर मेडल जीता। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़