Wrestlers Protest: विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मिले सचिन पायलट, मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की

sachin pilot
ANI
अंकित सिंह । May 19 2023 1:47PM

पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता लगातार केंद्र के मोदी सरकार पर हमलावर है। इतना ही नहीं, प्रियंका गांधी ने भी इन पहलवानों से मुलाकात की थी और इन समस्याओं को सुना था। इसके अलावा हरियाणा कांग्रेस के नेता लगातार इन प्रदर्शनों में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में सचिन पायलट का यहां आना भी कहीं ना कहीं बड़ा कदम माना जा सकता है।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट पहलवानों से मिलने जंतर-मंतर पहुंचे। इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि हमारे खिलाड़ी जिस न्याय की मांग कर रहे हैं उसमें हम इतना ही चाहते हैं कि निष्पक्ष जांच हो। मैं उम्मीद करता हूं कि इनकी और हमारी मांगों को जल्द माना जाएगा। पहलवानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस नेता लगातार केंद्र के मोदी सरकार पर हमलावर है। इतना ही नहीं, प्रियंका गांधी ने भी इन पहलवानों से मुलाकात की थी और इन समस्याओं को सुना था। इसके अलावा हरियाणा कांग्रेस के नेता लगातार इन प्रदर्शनों में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में सचिन पायलट का यहां आना भी कहीं ना कहीं बड़ा कदम माना जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest : पहलवान अंतर्राष्ट्रीय मंच पर ले जाएंगे अपना विरोध प्रदर्शन, विदेशों के ओलंपियन से करेंगे संपर्क

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक तथा एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता विनेश फोगाट सहित भारत के शीर्ष पहलवान पिछले 28 दिनों से यहां जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं बल्कि न्याय की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए क्योंकि ये वे खिलाड़ी हैं जिन्होंने देश के लिए गौरव हासिल किया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ट्वीट कर कहा, अपनी कड़ी मेहनत और लगन से देश व अपने परिवार का नाम रोशन करने वाली महिला खिलाड़ियों के आंसू देखकर बहुत दुख होता है। इनकी सुनवाई हो और न्याय किया जाए। 

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: पुलिस के सामने पेश हुए बृजभूषण शरण सिंह, खुद को बताया बेगुनाह, SIT का हुआ गठन

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री को बृजभूषण से इस्तीफा लेना चाहिए। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह वाकई शर्मनाक है! प्रधानमंत्री कर्नाटक में नारी शक्ति की बात करते हैं और दिल्ली में देश का नाम रोशन करने वाली बेटियों पर अत्याचार हो रहा है। चुप्पी तोड़ो, बृजभूषण से इस्तीफा लो!’’ कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री को संवेदनशीलता दिखाते हुए इन पहलवानों से मुलाकात करनी चाहिए। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री जी, आपको इन पहलवानों के पास जंतर मंतर पहुंचने में सिर्फ 15 मिनट लगेगा। कुछ संवेदनशीलता दिखाइए। कृपया दुनिया को यह मत कहने दीजिए कि भारत सरकार ने देश की बेटियों के विश्वासघात किया है।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़