युवराज, गंभीर और रैना को दलीप ट्राफी टीमों की कमान

सीनियर क्रिकेटरों युवराज, गंभीर और रैना को ग्रेटर नोएडा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 अगस्त से 14 सितंबर तक होने वाली दलीप ट्राफी के लिए क्रमश: इंडिया रेड, इंडिया ब्ल्यू और इंडिया ग्रीन टीम का कप्तान बनाया गया है।

नयी दिल्ली। सीनियर क्रिकेटरों युवराज सिंह, गौतम गंभीर और सुरेश रैना को ग्रेटर नोएडा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 अगस्त से 14 सितंबर तक होने वाली दलीप ट्राफी के लिए क्रमश: इंडिया रेड, इंडिया ब्ल्यू और इंडिया ग्रीन टीम का कप्तान बनाया गया है। चार दिवसीय मैचों का यह टूर्नामेंट पहली बार दूधिया रोशनी में गुलाबी गेंद से खेला जाएगा। युवराज, रैना और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टूर्नामेंट में खेलने के लिए चुना गया है जिससे उनके 27 और 28 अगस्त को अमेरिका के फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दो टी20 मैचों में खेलने पर सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि इनकी तारीखें दलीप ट्राफी से टकरा रही हैं।

युवराज, रैना और बुमराह तीनों इस साल हुए आईसीसी विश्व टी20 में भारतीय टीम का हिस्सा थे। विकेटकीपर दिनेश कार्तिक और वेस्टइंडीज के मौजूदा दौरे पर खराब फार्म से जूझ रहे टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा गंभीर की अगुआई में इंडिया ब्ल्यू की ओर से खेलेंगे। आफ स्पिनर हरभजन सिंह और मुरली विजय इंडिया ग्रीन की ओर से खेलेंगे। टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में रेड और ग्रीन टीमें 23 से 26 अगस्त तक भिड़ेंगी जबकि रेड और ब्ल्यू के बीच 29 अगस्त से एक सितंबर तक मुकाबला होगा। ब्ल्यू और ग्रीन की टीमें चार से सात सितंबर तक आमने सामने होंगी। फाइनल 10 से 14 सितंबर तक खेला जाएगा।

टीमें इस प्रकार हैं:

इंडिया रेड: युवराज सिंह (कप्तान), अभिनव मुकुंद, केएस भरत, सुदीप चटर्जी, गुरकीरत सिंह, अंकुश बैंस, अरुण कार्तिक, अक्षय वखारे, कुलदीप यादव, नाथू सिंह, अनुरीत सिंह, ईश्वर पांडे, नितीश राणा, एम अश्विन और अभिमन्यु मिथुन।

इंडिया ब्ल्यू: गौतम गंभीर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन जैकसन, बाबा अपराजित, सिद्धेश लाड, दिनेश कार्तिक, परेवज रसूल, के मोनीष, कृष्णा दास, सूर्यकुमार यादव, मोहित शर्मा, पंकज सिंह, शारदुल ठाकुर, चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी।

इंडिया ग्रीन: सुरेश रैना (कप्तान), रोबिन उथप्पा, जलज सक्सेना, अंबाती रायुडू, इयान देव सिंह, रोहन प्रेम, पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह, श्रेयस गोपाल, अशोक डिंडा, संदीप शर्मा, अंकित राजपूत, रजत पालीवाल, जसप्रीत बुमराह और मुरली विजय।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़