युवराज सिंह ने यूनीसेफ-आईसीसी का युवा अभियान लांच किया

Yuvraj Singh launches UNICEF-ICC campaign

भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह दक्षिण एशिया में युवाओं के लिये यूनीसेफ के खेल अभियान को प्रोमोट कर रहे हैं जिसे आईसीसी का भी समर्थन प्राप्त है।

कोलंबो। भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह दक्षिण एशिया में युवाओं के लिये यूनीसेफ के खेल अभियान को प्रोमोट कर रहे हैं जिसे आईसीसी का भी समर्थन प्राप्त है। युवराज ने यहां दक्षिण एशिया में किशारों के भविष्य को बनाने में खेल की ताकत संबंधित इस अभियान को लांच किया। युवराज के साथ अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका के अंडर-19 खिलाडी भी मौजूद थे जो अगले साल जनवरी में न्यूजीलैंड में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप में भाग लेंगे।

खिलाड़ियों और युवाओं के बीच एक मैत्री मैच के बाद पैनल चर्चा की गयी जिसे यूनीसेफ दक्षिण एशिया और आईसीसी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। युवराज ने कहा, ‘‘दक्षिण एशिया में 34 करोड़ किशोर हैं, जब मैं इन युवाओं की ऊर्जा, जुनून और प्रतिबद्धता को देखता हूं तो मुझे काफी उम्मीद दिखती है।

हालांकि इस क्षेत्र में काफी चुनौतियां हैं, मुझे उम्मीद है कि उनकी ऊर्जा को भविष्य के लिये बेहतरीन ढंग से इस्तेमाल किया जा सकेगा। ’’आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि आईसीसी अंडर-19 विश्व कप युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का स्वाद चखायेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़