Airtel के बाद Jio और वोडफोन-आइडिया भी हुए ठप, नेटवर्क डाउन से यूजर्स को होना पड़ा परेशान

टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स सोशल मीडिया पोस्ट पर नेटवर्क डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। इस आउटेज के कारण कुछ यूजर्स को कॉलिंग तो कुछ यूजर्स को इंटरनेट एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। एयरटेल, जियो और वीआई के नेटवर्क में दिक्कत के कारण लोग बैंकिंग और दूसरी सेवाएं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
एयरटेल के बाद जियो और वोडाफोन-आइडिया के यूजर्स भी नेटवर्क प्रोब्लम के कारण परेशान रहे हैं। टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स सोशल मीडिया पोस्ट पर नेटवर्क डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। इस आउटेज के कारण कुछ यूजर्स को कॉलिंग तो कुछ यूजर्स को इंटरनेट एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। एयरटेल, जियो और वीआई के नेटवर्क में दिक्कत के कारण लोग बैंकिंग और दूसरी सेवाएं का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।
Downdetector पोर्टल के मुताबिक शाम पांच बजे के बाद कई सारे जियो यूजर्स ने नेटवर्क में समस्या की रिपोर्ट की है। जियो के साथ-साथ वोडाफोन यूजर्स ने रिपोर्ट किया कि उन्हें कॉलिंग और इंटरनेट म्यूज करने में दिक्कत हो रही हैं हालांकि, जियो और वीआई के नेटवर्क इश्यू को कुछ ही यूजर्स ने रिपोर्ट किया है। ये संख्या एयरटेल जितनी बड़ी नहीं है।
जियो और वीआई के यूजर्स ने नेटवर्क आउटेज डाउनडिडेक्टर पर रिपोर्ट की है। इससे पहले एयरटेल के नेटवर्क में ये दिक्कत देखने को मिली थी। एयरटेल की तरह ही जियो और वीआई के कुछ यूजर्स को सेवाएं इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है।
Delhi-NCR folks refreshing Twitter to check if Airtel service is still down : #AirtelDown pic.twitter.com/TQ0eNeeRCy
— UmdarTamker (@UmdarTamker) August 18, 2025
अन्य न्यूज़












