अपनों से दूरी का नहीं होगा अहसास, मनाएं 'वर्चुअल दीवाली'

Virtual Diwali

दीवाली में हर किसी की इच्छा होती है कि तिरुपति बालाजी और ऐसे दूसरे प्रसिद्ध स्थानों का दर्शन करे, तो इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप यह कर सकते हैं। इसमें एक वर्चुअल रियलिटी अर्थात वी आर का सेक्शन भी है, जिसमें वर्चुअल रियलिटी हेडसेट आपकी खासी मदद कर सकता है।

दीवाली का त्योहार भारत में सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक माना जाता है। इस दिन दिये, पटाखे, रोशनी हेतु लड़ियां, मिठाइयां इतनी अधिक मात्रा में शेयर की जाती हैं कि लोग कहते हैं कि वाह! दीवाली हो तो ऐसी!

इसे भी पढ़ें: व्हाट्सएप से ऐसे करें पेमेंट, मगर रहें सावधान

पर क्या आप जानते हैं कि बदलते समय में दीवाली पर भी तमाम काली छाया पड़ चुकी है। इनमें से एक तो प्रदूषण ही है, जो प्रमुख नकारात्मक कारक के रूप में सामने आया है। हाल ही में एनजीटी यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने आदेश जारी किया है कि जिन शहरों में प्रदूषण की मात्रा अधिक है, वहां 30 नवंबर तक पटाखे प्रतिबंधित किए जायेंगे।

समझा जा सकता है कि यह कितनी बड़ी समस्या के रूप में उभरा है। ऐसे में वर्चुअल दिवाली एक बड़े ऑप्शन के रूप में सामने आया है। यूं अपनों से दूर रहने वाले लोगों के लिए भी वर्चुअल दीवाली एक बेहतर विकल्प है।

यह काफी इनोवेटिव और वक्त के मुताबिक है। आइए देखते हैं कि बदलते समय में आप वर्चुअल दीवाली किस प्रकार मनाते हैं...

ऑनलाइन करें मंदिरों के दर्शन

कोरोना के समय में यह रामबाण है। हालांकि ऑनलाइन दर्शन की सुविधा पहले से ही कई मंदिरों में दी जा रही है, लेकिन कोरोना के समय तो यह विकल्प सर्वोत्तम माना जा सकता है। ऑनलाइन मंदिरों का दर्शन करने के लिए आप वीआर डेवोटी (VR DEVOTEE) एप्लीकेशन की मदद ले सकते हैं। इसमें विभिन्न जगहों के तमाम मंदिर शामिल किए गए हैं।

दीवाली में हर किसी की इच्छा होती है कि तिरुपति बालाजी और ऐसे दूसरे प्रसिद्ध स्थानों का दर्शन करे, तो इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप यह कर सकते हैं। इसमें एक वर्चुअल रियलिटी अर्थात वी आर का सेक्शन भी है, जिसमें वर्चुअल रियलिटी हेडसेट आपकी खासी मदद कर सकता है। यहां तक कि आप प्रसाद भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। हालांकि इसमें कुछ पेमेंट आपको देनी पड़ती है और थोड़ा समय भी लगता है।

इसे भी पढ़ें: खेल-खेल में बच्चे इस तरह सीख सकते हैं कोडिंग

वर्चुअल मुलाकात 

वर्तमान में एक ही परिवार के लोग अलग-अलग जगहों पर विभिन्न कारणों से रहते हैं। कोई कमाई के चक्कर में गांव छोड़कर शहर में रहता है, तो कोई शहर छोड़कर किसी दूसरे शहर या विदेश में। ऐसी स्थिति में वर्चुअल मुलाकात एक बेहतर ऑप्शन के रूप में सामने आया है। तो क्यों ना दीवाली के दिन आप सभी संबंधियों से एक वर्चुअल मुलाकात करें। वन टू वन वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल संभवतः आप करते ही होंगे, पर क्या ऐसा मुमकिन नहीं है कि दीवाली के दिन आप एक ग्रुप वीडियो कॉल कर लें और जूम जैसे एप्लीकेशन के माध्यम से दीवाली पर सभी परिवार वर्चुअल इकट्ठे होकर आनंद मनाएं। सोचिए ज़रा!

दोस्तों के साथ मूवी और ऑनलाइन गेम खेलें

पूरी तरह से वर्चुअल ऐसे तमाम गेम्स हैं, जो कई दोस्त अपने अपने घर बैठकर खेल सकते हैं। मूवी भी दूर शहर में बैठे दोस्त के साथ देखा जा सकता है। नेटफ्लिक्स पार्टी जैसे क्रोम ब्राउज़र के एक्सटेंशन हैं, जहां आप एक साथ मूवी, वेब सीरीज देख सकते हैं। ट्वीच (Twitch) स्टूडियो इंस्टॉल करके आप वर्चुअल मूवी थिएटर का मजा आसानी से ले सकते हैं। गेम की बात करें तो ट्रेडिशनल गेम जैसे लूडो किंग एप्लीकेशन को आप इस्तेमाल करें और कई दोस्तों के साथ बैठकर ऑनलाइन इसका आनंद लें। इसी तरह का हाउस पार्टी एप्लीकेशन है जो आपकी काफी मदद करता है।

इसे भी पढ़ें: गूगल की पांच महत्वपूर्ण टिप्स जो आपको अवश्य जानना चाहिए

ऑनलाइन स्टीकर और क्रिएटिव बनाएं

आपके व्हाट्सएप पर दीवाली से संबंधित तमाम मैसेज और वीडियो आते हैं, तो क्यों ना आप खुद इसे ट्राई करें। कैनवा जैसे सॉफ्टवेयर आपको दीवाली से रिलेटेड वीडियो और कार्ड बनाने की काफी सहूलियत देते हैं। यहां पर आपको बने बनाए टेंपलेट मिल जाएंगे और उन टेंपलेट की सहायता से आप अपने परिवार या बिजनेस की जानकारी भी दे सकते हैं। इसके अलावा दीवाली स्टीकर इत्यादि काफी पॉपुलर चीजें हैं, जो आपको लाभ पहुंचाएंगे।

देखा जाए तो दुनिया बदल चुकी है और समय के साथ हमें भी बदलने में समझदारी दिखानी चाहिए। वर्चुअल दीवाली बेशक एक नया कॉन्सेप्ट हो, लेकिन हकीकत यह है कि आज के समय में यह काफी प्रासंगिक है।

- मिथिलेश कुमार सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़