क्या आप भी लगातार स्मार्टफोन की लोकेशन ऑन रखते हैं? सरकार के पास आया प्रस्ताव

smartphone location
Unsplash

भारत एक नए प्रस्ताव पर विचार कर रहा है, जिसके मुताबिक भविष्य में सभी स्मार्टफोनों में GPS को स्थायी रूप से सक्रिय रखा जाएगा और उपयोगकर्ता इसे बंद नहीं कर पाएंगे। यह व्यवस्था कई प्रकार के जोखिम पैदा कर सकती है।

भारत सरकार के पास भेजे गए एक नए प्रस्ताव ने काफी सुर्खियों में आ गया है। इस प्रस्ताव में कहा गया है कि सभी स्मार्टफोनों में GPS ट्रैकिंग को हमेशा सक्रिय रखा जाए। यानी अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है, तो आपके फोन की लोकेशन लगातार ऑन रहेगी और उसे बंद करने का विकल्प आपके पास नहीं रहेगा। सुरक्षा के नजरिए से यह कदम उपयोगी माना जा सकता है, लेकिन इससे आम यूजर्स की प्राइवेसी को बड़ा खतरा हो सकता है। आइए समझते हैं कि यदि स्मार्टफोन की लोकेशन हर समय चालू रहे, तो यह कितनी गंभीर समस्या बन सकती है।

जानिए पूरा मामला

हालिए में रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार एक ऐसे प्रस्ताव पर विचार कर रही है, जिसमें स्मार्टफोन का GPS हमेशा ऑन रहेगा। भारत के दूरसंचार उद्योग, खासकर Cellular Operators Association of india (COAI) स्मार्टफोन में हमेशा GPS ऑन रखने के पक्ष में है। COAI चाहती है कि सरकार A-GPS टेक्नोलॉजी को सभी डिवाइस में हमेशा ऑन रखने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि, A-GPS का मतलब होता क्या है- असिस्टेड ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम। यह सैटेलाइट सिग्नल और सेलुलर डेटा का इस्तेमाल करके किसी भी व्यक्ति की सटीक लोकेशन बताता है। इस प्रस्ताव की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उपयोगकर्ताओं को इसे बंद करने का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।

ऐपल, गूगल, सैमसंग ने जताया विरोध

इसके साथ ही ऐपल, गूगल और सैमसंग जैसी कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाली  India Cellular & Electronics Association (ICEA) ने सरकार को जुलाई में एक कॉन्फिडेंशियल लेटर भेजा था। इसमें कहा गया था कि यह कदम 'रेगुलेटरी दखल' होगा। उन्होंने यह भी कहा था कि A-GPS नेटवर्क निगरानी के लिए नहीं बनाए गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि डिवाइस लेवल लोकेशन ट्रैकिंग का दुनिया में कोई उदाहरण नहीं है।

फोन की लोकेशन हमेशा ऑन रहने से क्या होगा?

रिपोर्टों में कहा गया है कि यदि मोबाइल की लोकेशन लगातार चालू रहने से, तो इसमें मौजूद ऐप्स और विभिन्न सेवाएं यूज़र की वास्तविक समय की लोकेशन को ट्रैक कर सकती हैं और उसके आधार पर उसकी लाइफस्टाइल व आदतों को लेकर एक विस्तृत जानकारी तैयार की जा सकती हैं। लगातार लोकेशन ऑन रखने से फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है, जिससे बैटरी की सेहत पर भी नकारात्मक असर पड़ता है।

हैकर्स कर सकते हैं परेशान

किसी भी स्मार्टफोन में हमेशा लोकेशन ऑन रहने से हैकर्स भी उसमें सेंध लगा सकते हैं। यह यूजर को परेशान कर सकते हैं। यूजर की लोकेशन जानकर पीछा किया जा सकता है या उसे शारीरिक नुकसान तक पहुंचा सकते हैं। वहीं, जिन कंपनियों के पास यूजर का रियल टाइम डेटा होता है, वह उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं। लोगों के टार्गेटेड विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़