आसान हुआ हिंदी व किसी क्षेत्रीय भाषा में टाइप करना

कंप्यूटर के युग में हिंदी या क्षेत्रीय भाषा में टाइपिंग को लेकर लोगों को काफी दिक्कतें महसूस होती रहीं लेकिन अब तकनीक के जरिये इस समस्या का हल निकल आया है।

आजकल हर जगह देखो तो सिर्फ इंग्लिश का ही बोलबाला है, चाहे कहीं इंटरव्यू हो, डिबेट हो, मंच पर बोलना हो या अभिव्यक्ति हो बस इंग्लिश, इंग्लिश और इंग्लिश। जहां अंग्रेज़ी बोलने वाले को समाज में ऊंचा दर्जा दिया जाता है, वहीं अंग्रेज़ी न बोल पाने वालों को हीन भावना से देखा जाता है। अंग्रेज़ी को हाई-क्लास और हिंदी को लो-क्लास मानने वाले लोगों का स्वैग सिर्फ अंग्रेज़ी तक ही रह गया है। स्कूलों में भी हिंदी पर कम ध्यान और अंग्रेज़ी भाषा व विदेशी भाषा पर ज़्यादा ज़ोर दिया जाता है। लेकिन हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जहां भी जाते हैं अपनी संस्कृति और हिंदी साथ लेकर जाते हैं। चाहे वो यू.एन, मैडिसन स्कवॉयर, बर्लिन का भाषण हो या सार्क देशों का भाषण, मोदी जहां-जहां गए हिंदी उनके साथ चलती रही। अब सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और कॉलेज में भी हिंदी को और बढ़ावा देने के लिए पहलें की जा रही हैं।

कंप्यूटर के युग में हिंदी या क्षेत्रीय भाषा में टाइपिंग को लेकर लोगों को काफी दिक्कतें महसूस होती रहीं लेकिन अब तकनीक के जरिये इस समस्या का हल निकल आया है। आज इंटरनेट पर कई हिंदी वर्ड प्रोसेसर उपलब्ध हैं जो आपको अपनी ही भाषा में लिखने की आज़ादी देते हैं। इनमें हिंदी क्विलपैड, लिपिकर, कृष्णा सॉफ्टवेयर, हिंदीपैड, गूगल इनपुट उपकरण, यूनिनागरी इत्यादि का नाम प्रमुखता से लिया जा सकता है।

हिंदी वर्ड प्रोसेसर एक नई आविष्कारी और बेहद आसान तकनीक है जिससे कोई भी भारतीय भाषा अंग्रेजी कीबोर्ड के इस्तेमाल से लिखी जा सकती है। इससे आप कई भाषाएँ लिख सकते हैं जैसे हिंदी, संस्कृत, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, असमी आदि। बस आपको इंग्लिश के कीबोर्ड से टाईप करना है और अपनी मनचाही भाषा लिख डालनी है। आपको बता दें कि ये हिंदी वर्ड प्रोसेसर लगभग सभी प्रोसेसर के अनुकूल हैं। आप चाहें तो इस हिंदी वर्ड प्रोसेसर का इस्तेमाल ऑफलाइन या ऑनलाइन कर सकते हैं। इंटरनेट पर जहां कुछ सॉफ्टवेयर फ्री में उपलब्ध हैं तो कुछ ट्रायल वर्जन में मिलते हैं जिसे आप बाद में खरीद भी सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके पास तेज़ प्रोसेसर और कम से कम 4 एमबी मेमरी होनी चाहिए। यदि आपको आवाज़ को टेक्स्ट में बदलना है तो उसके लिए आपको साउंड कार्ड की ज़रूरत पड़ेगी।

आइये नज़र डालते हैं कुछ ऐसे ही प्रसिद्ध हिंदी वर्ड प्रोसेसरों पर-

1. लिपिकर: ये सॉफ्टवेयर एक बेहतरीन तरीका है अपनी मनचाही भाषा लिखने का। क्योंकि इसमें टाइप करने के लिए आपको चाहिए साधारण कीबोर्ड, जिससे आप कोई भी भाषा आसानी से लिख पाएंगे। इसकी खूबी ये है कि ये फास्ट और सही टाइपिंग करता है। आप इसके इस्तेमाल से 18 भाषाएँ बड़ी आसानी से लिख सकते हैं जैसे कि हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगु, कन्नड, कश्मीरी, संस्कृत, नेपाली, ऊर्दु, पंजाबी, उरिया, सिंधी व अन्य। इतना ही नहीं आप चाहें तो इससे वर्ड फाइल, प्रेजेन्टेशन, एक्सल शीट आदि भी बना सकते हैं। लिपिकर विंडोज़ 7, विंडोज़ 8, विंडोज़ 10, विंडोज़ विस्टा और विंडोज़ एक्सपी में बड़े आराम से चल सकता है।

2. कृष्णा सॉफ्टवेयर:  कृष्णा सॉफ्टवेयर एक प्रसिद्ध और आसान सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से आप कई भाषा लिख सकते हैं। ये सॉफ्टवेयर आपको बेहद सरल टाइपिंग का मौका देता है क्योंकि यूजर्स को बस हिंगलिश में ही टाइप करना होता है और हिंदी अपने आप ही टाइप हो जाती है। जैसे कि आपको नमस्ते लिखना है तो बस आपको इंग्लिश में बस Namaste कीबोर्ड पर टाइप करना होगा। इसी तरह आप हिंदी के अलावा और भी भाषा लिख सकते हैं जैसे बंगाली, गुजराती, संस्कृत, पंजाबी इत्यादि। इस सॉफ्टवेयर को आप पहले ट्रायल वर्जन में इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. हिंदीपैड: ये सॉफ्टवेयर कृष्णा सॉफ्टवेयर से काफी मिलता-जुलता है। इसमें 300 से ज्यादा हिंदी लिपि है। इस सॉफ्टवेयर में आपको कोई भी हिंदी कोड याद रखने की ज़रूरत नहीं है बस आप जैसे बोलते हैं वैसे ही आपको लिखना है। हिंदीपैड सॉफ्टवेयर सभी प्रचलित वर्ड प्रोसेसर और डिज़ाइनिंग सॉफ्टवेयर के अनुकूल है। ये सॉफ्टवेयर कुछ दिन के ट्रायल पर मौजूद है और फिर बाद में चाहें तो आप इसे खरीद भी सकते हैं।

अन्य न्यूज़