Facebook पर नया Scam का खतरा, भूल से भी ना करें ये गलती; हो सकता है बड़ा नुकसान

facebook account getting hacked using OTP
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons
Kusum । Aug 29 2023 7:17PM

हाल ही में भारत के जामनगर साइबर क्राइम पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों ही शख्स फेसबुक अकाउंट हैक करने के संदेह में एक बड़े गिरोह का हिस्सा थे।

इन दिनों कई स्कैम चल रहे हैं जिनसे कई लोगों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं फेसबुक स्कैम भी इन्हीं में से एक है। स्कैमर्स ऐसे लोगों को टारगेट कर रहे हैं जिनका पासवर्ड वीक है। अगर आपका भी फेसबुक पर अकाउंट है तो सावधान हो जाएं। 

 

ऑनलाइन स्कैम के मामले में वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टा और टेलीग्राम कुछ भी अछूता नहीं रह गया है। इन सभी जगहों पर स्कैमर्स एक्टिव हैं और आपकी छोटी सी लापरवाही का फायदा उठा रहे हैं। हाल ही में भारत के जामनगर साइबर क्राइम पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों ही शख्स फेसबुक अकाउंट हैक करने के संदेह में एक बड़े गिरोह का हिस्सा थे। 

हैकर्स ने कथित तौर पर कमजोर पासवर्ड वाले व्यक्तियों को निशाना बनाया और फिर उन खातों के माध्यम से उनकी मित्र सूची से लोगों को संपर्क किया और आपातकालीन स्थिति में होने का दावा कर पैसे की मांग की। पुलिस ने लोगों से अपनी डिजिटल अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड बनाने की अपील की है। पासवर्ड ऐसा बनाए जिसे हैक करना मुश्किल हो। 

 

दरअसल, इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार स्कैमर्स ऐसे लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। जो 45 साल से ज्यादा उम्र के हैं क्योंकि ये लोग अपने पासवर्ड पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं और कुछ भी नार्मल पासवर्ड सेट कर लेते हैं। 

फिलहाल, इस तरह के स्कैम से बचने के लिए अपने सभी डिजिटल अकाउंट्स के पासवर्ड को स्ट्रांग बनाएं और किसी भी अननोन नंबर, मैसेज, कॉल या लिंक आदि का जवाब न दें। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़