Google Search Live भारत में उपलब्ध, जानें उपयोग और इसके फायदे

भारत में गूगल ने अपना एआई बेस्ड कंवर्सेशनल सर्च फीचर सर्च लाइव पेश कर दिया है। ये फीचर अब गूगल ऐप पर एआई मोड में उपलब्ध हो गया है, जिससे यूजर्स अंग्रेजी और हिन्दी में रीयल टाइम रिस्पॉन्स के लिए वॉयस और कैमरे के जरिए गूगल से सवाल पूछ सकते हैं।
गूगल ने भारत में अपना एआई बेस्ड कंवर्सेशनल सर्च फीचर सर्च लाइव पेश कर दिया है। ये फीचर अब गूगल ऐप पर एआई मोड में उपलब्ध हो गया है, जिससे यूजर्स अंग्रेजी और हिन्दी में रीयल टाइम रिस्पॉन्स के लिए वॉयस और कैमरे के जरिए गूगल से सवाल पूछ सकते हैं। यूजर्स के मन में गूगल सर्च लाइव से संबंधित कई सवाल होंगे कि ये कैसा फीचर है और ये कैसे काम करेगा।
गूगल सर्च लाइव में क्या है खासियतें
गूगल का नेक्स्ट जेन का सर्च एक्सीपीरियंस गूगल सर्च लाइव है जो जेमीनी की एआई कैपेसिटी प्रदान करता है। ये गूगल के प्रोजेक्ट Astra की टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। सर्च लाइव यूजर्स को अपने कैमरे के जरिए AI को दिखाते हुए सवाल पूछने की सुविधा प्रदान कता है। ये सिस्टम विजुअल कॉन्ट्रैक्ट को समझता है, बोले गए सवालों को सुनता है और टेक्स्ट, वॉयस और फोटो को मिलाकर तुरंत जवाब देता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
गूगल सर्च लाइव फीचर इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
सबसे पहले अपने फोन में गूगल ऐप खोलना है।
अब सर्च फील्ड के नीचे नए लाइव बटन पर टैप करना है या गूगल लेंस के जरिए इसे एक्सेस करना है।
अब सर्च करने के लिए अपने जवाब का उत्तर पाने के लिए बोल सकते हैं, टाइप कर सकते हैं या अपने कैमरे को किसी चीज जैसे सामग्री, टूल या लैंडमार्क पर प्वाइंट कर सकते हैं।
नए सर्च लाइव फीचर का इस्तेमाल किसी फूड डिशन को बनाने के लिए कर सकते हैं, जिसमें आप पूछ सकते हैं कि सभी सामग्री को क्रमबद्ध तरीके से कैसे डालना है? एआई तुरंत एक विधि और फॉलो अब स्टेप्स भी सुझाएगा।
वहीं गूगल सर्च लाइव और एआई मोड अब भारत में एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए गूगल ऐप पर उपलब्ध हैं।
अन्य न्यूज़











