Instagram कर रहा आपकी जासूसी, माइक से सुन रहा सभी पर्सनल बातें!

Instagram
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 2 2025 6:52PM

लोगों को यकीन है कि इंस्टाग्राम और उसकी मूल कंपनी मेटा, फोन के माइक्रोफोन के जरिए चुपके से आपकी बातचीत सुनते हैं और उससे जुड़े विज्ञापन दिखाते हैं। लेकिन इंस्टाग्राम के चीफ एडम मोसेरी ने इस पर जवाब दिया है। उन्होंने इसे मिथक से ज्यादा कुछ नहीं बताया है। वह आश्वस्त करते हैं कि कंपनी आपके डिवाइस के माइक्रोफोन से आपकी बातचीत पर जासूसी नहीं कर रही है।

अक्सर आप किसी से किसी प्रोडक्ट के बारे में बात करें तो उसका विज्ञापन जादुई रूप से आपके फीड पर आने लगता है। जिससे ये लगता है कि इंस्टाग्राम हमारी बाते सुन रहा है। सालों से लोगों को यकीन है कि इंस्टाग्राम और उसकी मूल कंपनी मेटा, फोन के माइक्रोफोन के जरिए चुपके से आपकी बातचीत सुनते हैं और उससे जुड़े विज्ञापन दिखाते हैं। लेकिन इंस्टाग्राम के चीफ एडम मोसेरी ने इस पर जवाब दिया है। उन्होंने इसे मिथक से ज्यादा कुछ नहीं बताया है। वह आश्वस्त करते हैं कि कंपनी आपके डिवाइस के माइक्रोफोन से आपकी बातचीत पर जासूसी नहीं कर रही है। 

इंडियाटुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि इंस्टाग्राम पर हाल ही में शेयर किए गए एक वीडियो में मोसेरी ने यूजर्स के इस लंबे समय से चले आ रहे संदेहको सीधे तौर पर संबोधित किया कि क्या इंस्टाग्राम वाकई माइक्रोफोन के जरिए उनकी जासूसी कर रहा है। मोसेरी ने आश्वासन दिया कि हम आपकी बात नहीं सुनते। हम आपकी बातें सुनने के लिए फोन के माइक्रोफोन का इस्तेमाल नहीं करते। उन्होंने आगे कहा कि अगर ऐप वाकई चुपके से रिकॉर्डिंग कर रहा होता तो लोगों को इसकी भनक लग जाती। ये निजता का घोर उल्लंघन होगा इससे आपाके फोन की बैटरी खत्म हो जाएगी और आपको माइक्रोफोन इंडिकेटर जलता हुआ दिखाई देगा। 

इंस्टाग्राम विज्ञापनों की इतनी ज्यादा सटीकता के कारण क्या है? मोसेरी ने इस पर की उदाहरण दिए जिनसे ऐसा लग सकता है कि इंस्टाग्राम जासूसी कर रहा है जबकि ऐसा नहीं है। 

मोसेरी का सुझाव है कि अक्सर लोग ये भूल जाते हैं कि उन्होंने ऑनलाइन किसी संबंधित प्रोडक्ट पर टैप किया था या उस बातचीत से पहले किसी शॉपिंग वेबसाइट पर गए थे। वे बताते हैं कि चूंकि मेटा उन विज्ञापनदाताओं के साथ काम करता है जो अपनी साइट्स पर आने वालों की संख्या ट्रैक करते हैं इसलिए इंस्टाग्राम सहित उसके सभी प्लेटफॉर्म पर उस गतिविधि के आधार पर यूजर्स को विज्ञापनों के लिए टारगेट किया जा सकता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़