कहीं आपने भी तो इंस्टॉल नहीं कर लिया है यह खतरनाक एप

mobile application
Creative Commons licenses

सबसे बड़ी बात यह है कि यह सॉफ्टवेयर ना केवल आपके मोबाइल फोन की प्रोसेसिंग को डिस्टर्ब करता है, बल्कि आप को ठगने के अलग-अलग मेथड आपको दिखाता है। कई लोगों का बैंक अकाउंट इस वायरस के द्वारा खाली किया गया है और उन्हें इस बात का जब तक पता लगा तब तक बहुत देर हो चुकी होगी।

बेहद खतरनाक है जोकर मालवेयर अगर आपने डाउनलोड कर लिया है तो भुगतेंगे परिणाम। जी हां! हम जोकर फिल्म की बात नहीं कर रहे हैं, जिसे एकेडमी अवार्ड से सम्मानित किया गया था, बल्कि उसी के नाम पर उन लोगों की बात कर रहे हैं जो वायरस फैला कर हमारे आपके कंप्यूटर को खराब करने का काम करते हैं। 

बीते दिनों क्रिमिनल्स द्वारा जोकर मालवेयर का अच्छा खासा प्रयोग किया गया था और एक बार फिर से यह चर्चा में आ गया है।

इसे भी पढ़ें: आईफोन में आया दमदार फीचर, भेजे गए मैसेज को किया जा सकता है एडिट

सबसे बड़ी बात यह है कि गूगल प्ले स्टोर पर जहां इस तरह के मालवेयर वाले सॉफ्टवेयर तुरंत हटा दिए जाते हैं, वही जोकर नामक मालवेयर से इनफेक्टेड कई आपको एप्लीकेशन मिल जाएंगे, इसी तरह की एक एप्लीकेशन है कलर मैसेज (Color Message) जी हां इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 5 लाख से अधिक बार डाउनलोड भी मिल चुका है और नतीजा यह हुआ कि कई लोग इससे वायरस इनफेक्टेड हो गए। 

वैसे यह एप्लीकेशन नई इमोजी के साथ आपके एस एम एस टेक्स्ट को इंटरेस्टिंग बनाने का वादा तो करती है, किंतु कब आपके अपने मोबाइल फोन में जोकर नामक वायरस इंसर्ट कर देता है यह आपको पता भी नहीं चलता। ऐसे में आपको सलाह दी जाती है कि अगर इस एप्लीकेशन को आपने इंस्टॉल किया है, तो उसे तत्काल अनइंस्टॉल करना ही आपके लिए बेहतर होगा। 

सबसे बड़ी बात यह है कि यह सॉफ्टवेयर ना केवल आपके मोबाइल फोन की प्रोसेसिंग को डिस्टर्ब करता है, बल्कि आप को ठगने के अलग-अलग मेथड आपको दिखाता है। कई लोगों का बैंक अकाउंट इस वायरस के द्वारा खाली किया गया है और उन्हें इस बात का जब तक पता लगा तब तक बहुत देर हो चुकी होगी।

इसे भी पढ़ें: कम पैसे के बावजूद जबरदस्त फीचर वाली एमोलेड स्क्रीन वॉच की खूबियां तो जान लीजिए

ऐसे में यह आपको जानना चाहिए कि जब भी कोई ऐसा एप्लीकेशन जो आपको किसी लिंक पर क्लिक करने का बार-बार डिस्प्ले मैसेज दिखाए या बार-बार उकसाता है तो आपको सतर्क होने की जरूरत है। 

अगर आप सतर्क नहीं होंगे तो यकीन मानिए आप कठिनाई में पड़ सकते हैं। वैसे सबसे बड़ी बात यह है कि कई लोग किसी लिंक से भी डाउनलोड करके एप्लीकेशंस को इंस्टॉल करने की कोशिश करते हैं, तो ऐसा वह कदापि न करें बल्कि गूगल प्ले स्टोर से ही या एप्पल के एप स्टोर से ही आप अपने एप्लीकेशंस को डाउनलोड करें और इस्तेमाल करें।

अगर इसमें लापरवाही होती है तो आप अपने फोन की सिक्योरिटी को खो देंगे साथ ही आर्थिक रूप से भी आप शोषण का शिकार हो सकते हैं। 

- विंध्यवासिनी सिंह

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़