Mivi के अनोखे AI Buds हुए लॉन्च, गजब की है एआई टेक्नोलॉजी, जानें फीचर्स

Mivi ai buds
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 5 2025 5:10PM

Mivi AI buds में ऑवरग्लास पर बेस्ड डिजाइन दिया गया है। जो कान के नेचुरल फ्लो से मिलने के लिए बनाया गया है और पूरे दिन कंफर्ट प्रदान करता है। Mivi AI से एक आसान वेक वर्ड Hi Mivi के साथ यूजर्स कंवर्सेशन शुरू कर सकते हैं।

Mivi ने अपने AI buds पेश किए हैं। ये ईयरबड्स इमर्सिव ऑडियो को इंटेलीजेंट AI प्लेटफॉर्म के साथ जोड़ते हैं। भारत में डिजाइन और इंजीनियर किए गए AI बड्स स्क्रीन फ्री और नेचुरल कंवर्सेशनल अनुभव प्रदान करते हैं।  

Mivi AI buds की कीमत

Mivi AI Buds की कीमत 6,999 रुपये है। ईयरबड्स बिक्री के लिए 4 जुलाई से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और Mivi की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद हैं। 


 Mivi AI buds फीचर्स

Mivi AI buds  में ऑवरग्लास पर बेस्ड डिजाइन दिया गया है। जो कान के नेचुरल फ्लो से मिलने के लिए बनाया गया है और पूरे दिन कंफर्ट प्रदान करता है। Mivi AI से एक आसान वेक वर्ड Hi Mivi के साथ यूजर्स कंवर्सेशन शुरू कर सकते हैं। Mivi AI ऐप यूजर्स को पूरा कंट्रोल प्रदान करती है, जिसमें पहली बार पेयरिंग, साउंड कस्टमाइजेशन और इंटरैक्शन मैनेजमेंट मिलता है जो यूजर्स को पर्सनलाइज एआई एसिस्टेंट फील प्रदान करता है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़