Sabih Khan बने Apple के नए COO, मुरादाबाद से है कनेक्शन

 Sabih Khan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 9 2025 7:38PM

सबीह खान को ऐपल ने कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त करने की घोषणा की है। सबीह खान जो फिलहाल ऑपरेशन्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं इस महीने के आखिर में नई भूमिका संभालेंगे क्योंकि मौजूदा सीईओओ जेफ विलियम्स इस रोल से हट रहे हैं।

ऐपल ने सबीह खान को कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर नियुक्त करने की घोषणा की है। सबीह खान जो फिलहाल ऑपरेशन्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं इस महीने के आखिर में नई भूमिका संभालेंगे क्योंकि मौजूदा सीईओओ जेफ विलियम्स इस रोल से हट रहे हैं। माना जा रहा है कि विलियम्स एक एडवाइजरी रोल में काम करेंगे और इस साल के आखिर में रिटायर हो जाएंगे। दूसरी ओर, सबीह खान को कूपर्टीनो-बेस्ड टेक जायंट में तीन दशक बिताने के बाद C-Suite पोजीशन में प्रमोट किया जा रहा है। 

बता दें कि, सबीह खान का नाता उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से है। उनका जन्म 1966 में हुआ था। वे पांचवीं कक्षा में थे तब सिंगापुर शिफ्ट हुए और Tufts University के इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की। ऐपल के एनाउंसमेंट पोस्ट के मुताबिक खान ने यूयार्क के रेनसेलर पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री भी हासिल की है। 

शुरुआत में उन्होंने GE Plastics में एप्लिकेशन्स डेवलपमेंट इंजीनियर और की अकाउंट टेक्निकल लीडर के तौर पर काम किया। खान 1995 में ऐपल से जुड़े और तब से वहां काम रह रहे हैं। 2019 में वे एग्जीक्यूटिव टीम में ऑपरेशन्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के रूप में शामिल हुए। पिछले 6 साल से खान ऐपल की ग्लोबल सप्लाई चेन के इंचार्ज रहे हैं। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़