Motorola One Action भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है ट्रिपल रियर कैमरा

motorola-one-action-with-triple-rear-camera-launched-in-india
[email protected] । Aug 27 2019 11:38AM

फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ एक एक्शन कैमरा है। इसका लेंस एफ/ 2.2 अपर्चर वाला है और यह 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

मोटोरोला ने भारत में एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। मोटो के इस फोन का नाम वन एक्शन है। मोटोरोला के इस फोन की बिक्री भारत में 30 अगस्त से शुरू होगी। मोटोरोला वन एक्शन की खासियत की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। मोटोरोला वन एक्शन में 21:9 सिनेमा विज़न डिस्प्ले है। यह होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन के साथ आता है। सैमसंग एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर के साथ माली जी72 एमपी3 जीपीयू और 4 जीबी रैम दी गई है। इस फोन की कीमत की बात करें तो इसे भारत में 13,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह दाम 4 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। स्मार्टफोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर होगी।

इसे भी पढ़ें: बटन स्मार्टफोन HTC Wildfire X के साथ भारत में एचटीसी ने की वापसी, जानिए फीचर्स

Motorola One Action के स्पेसिफिकेशन

- मोटोरोला वन एक्शन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है। 

- फोन में 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2520 पिक्सल) आईपीएस सिनेमाविज़न डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है।

- वन एक्शन में ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9609 प्रोसेसर के साथ माली जी72 एमपी3 जीपीयू और 4 जीबी रैम है।

- फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ एक एक्शन कैमरा है। इसका लेंस एफ/ 2.2 अपर्चर वाला है और यह 117 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

- सेल्फी के लिए मोटोरोला वन एक्शन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा है। 

- फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। 

- फोन के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

- मोटोरोला ने इस फोन में 3,500 एमएएच की बैटरी दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़