Nothing 3a और Phone 3a Pro इस दिन होगा लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और कैमरा डिटेल्स

Nothing 3a
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 18 2025 5:46PM

Nothing 3a में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगा पिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगा पिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और दूसरा 2x 50MP टेलीफोटो शूटर होगा। दूसरी ओर, Nothing 3a में भी 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरे शामिल होंगे।

Nothing 3a सीरीज 4 मार्च को भारत और ग्लोबली लॉन्च होने की तैयारी में है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो मॉडल पेश करेगी जो फोन (3a) और (3a) प्रो होंगे। इन दोनों फोन्स को लेकर लगातार कई डिटेल्स लीक हो रही हैं। फोन के कई फीचर्स पहले ही लीक हो गए हैं अब दोनों फोन की कैमरा डिटेल्स का खुलासा हुआ है। 

 

Nothing 3a सीरीज कैमरा लीक

Nothing 3a फोन में अलग कैमरा सिस्टम दिखाई दे रहे हैं। Nothing 3a में ट्रिपल-कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50 मेगा पिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगा पिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस और दूसरा 2x 50MP टेलीफोटो शूटर होगा। दूसरी ओर, Nothing 3a में भी 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरे शामिल होंगे लेकिन 3X ऑप्टिकल जूम के साथ 50 मेगा पिक्सल Sony LYT-600 पेरिस्कोप शूटर के लिए 2X टेलीफोटो लेंस को हटा दिया जाएगा। स्मार्टप्रिक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फोन 3ए प्रो का कैमरा सेटअप Realme 13 Pro+ जैसा ही होगा। फोन 3a सीरीज के फ्रंट में संभवत: 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। 

इस बीच, नथिंग ने X पर पोस्ट कर फोन 3ए सीरीज के लिए कैमरा डिजाइन को टीजर किया है। कंपनी ने दो अलग-अलग लेआउट में डॉट्स को शेयर किया है इसमें जो डॉट्स दिख रहे हैं उनमें एक Horizontal सेटअप में और दूसरा एल-साइज का पैटर्न बनाते हुए है। अभी ये कन्फर्म नहीं कि कौन सा डिजाइन फोन 3ए या 3ए प्रो का है, लेकिन टीजर से पता चलता है कि फोन में मिलने वाले कैमरा सेटअप एक जैसे नहीं दिखेंगे। 

Nothing 3a कीमत

भारत में Nothing 3a की कीमत 30,000 रुपये से कम से कम हो सकती है। दूसरी ओर, भारत में Nothing 3a प्रो की कीमत 35,000 रुपये से कम शुरू होने की संभावना है। 

Nothing 3a सीरीज के फीचर्स

Nothing के दोनों मॉडल स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिपसेट, 6.72 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आएंगे जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा, धूल और छींटे से फोन को बचाने के लिए इसे IP64 रेटिंग मिली हुई हैं। इसके अलावा इन डिवाइसों में 5000 एमएएच की बैटरी और 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़