OnePlus ने 7 और 7 प्रो स्मार्टफोन को बाजार में उतारा, जानिए क्या है इस फोन की किमत!

hyderabad-to-get-world-s-largest-one-plus-store

वनप्लस के सह-संस्थापक कार्ल पेई ने कहा कि इस साल, हम तीन नये एक्सपीरियंस स्टोर खोलने जा रहे हैं। हम एक पुणे में खोलेंगे। हैदराबाद में दुनिया का सबसे बड़ा वनप्लस स्टोर होगा। कंपनी के बेंगलुरू, दिल्ली और चेन्नई में पहले से एक्सपीरियंस सेंटर हैं।

बेंगलुरू। प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने मंगलवार को कहा कि वह भारत में अपनी खुदरा मौजूदगी का तेजी से विस्तार कर रही है और हैदराबाद में अपना सबसे बड़ा एक्सपीरियंस सेंटर खोलेगी। प्रीमियम स्मार्टफोन क्षेत्र में एप्पल तथा सैमसंग से प्रतिस्पर्धा कर रही चीनी कंपनी ने अपने स्मार्टफोन की नवीनतम श्रृंखला - वनप्लस 7 और वनप्लस 7 प्रो को भी बाजार में उतारा जिनकी कीमत 32,999 रुपये से शुरू होगी।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy फोल्डेबल स्मार्टफोन में है 12 जीबी रैम, अगले महीने होगा लॉन्च

वनप्लस के सह-संस्थापक कार्ल पेई ने कहा कि इस साल, हम तीन नये एक्सपीरियंस स्टोर खोलने जा रहे हैं। हम एक पुणे में खोलेंगे। हैदराबाद में दुनिया का सबसे बड़ा वनप्लस स्टोर होगा। कंपनी के बेंगलुरू, दिल्ली और चेन्नई में पहले से एक्सपीरियंस सेंटर हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़