Oppo Reno 2 में है चार रियर कैमरे, 20 सितंबर से शुरू होगी सेल

oppo-reno-2-sale-from-20-september-know-all-specifications
[email protected] । Sep 3 2019 4:55PM

कैमरे की बात करें तो Oppo Reno 2 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। यह 2x ऑप्टिकल ज़ूम, 5x हाइब्रिड ज़ूम और 20x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ आएगा।

Oppo ने ओप्पो रेनो 2 सीरीज़ से पर्दा उठा दिया है। Oppo Reno 2 फोन का लोगों को काफी इंतजार था, लेकिन अब ये फोन भारत में आ चुका है। इस फोन की सेल 20 सितंबर से शुरू होगी और प्री-बुकिंग 10 सितंबर से। फोन की कीमत कंपनी ने 36,990 रुपये रखी है। Oppo Reno 2 की खासियत की बात करें तो फोन क्वाड कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। ओप्पो रेनो 2 में जी3 ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A10s हुआ लॉन्च, इसमें हैं दो रियर कैमरे और कई शानदार फीचर्स

Oppo Reno 2 के स्पेसिफिकेशन

- ओप्पो रेनो 2 में 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,400 पिक्सल) डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका एसपेक्ट रेशियो93.1 प्रतिशत है। फोन की स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन है। रियर पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। 

- ओप्पो रेनो 2 एंड्रॉयड पाई पर कलर ओएस 6.1 पर चलेगा।

- स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम हैं। 

- फोम में इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है। यह यूएफएस 2.1 इनबिल्ट स्टोरेज है। 

- कैमरे की बात करें तो Oppo Reno 2 में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर में प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। यह 2x ऑप्टिकल ज़ूम, 5x हाइब्रिड ज़ूम और 20x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट के साथ आएगा। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल कैमरा भी होगा, 116 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ। साथ में 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस भी दिया जाएगा। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में शार्क-फिन-स्टाइल वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

- ओप्पो रेनो 2 में जी3 ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। 

- फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि VOOC Flash Charge 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़