OPPO Reno14 5G हुआ लॉन्च, मिल रही 6000mAh बैटरी और रंग बदलने वाला बैक पैनल

 OPPO Reno14 5G
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Sep 25 2025 4:27PM

ओप्पो ने भारतीय बाजार में एक और खास रेनो 14 5G दीवाली एडिशन फोन लॉन्च किया है। ये फेस्टिव वेरिएंट कल्चरल आर्टिस्ट्री और बेहतरीन परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बो है। इस स्पेशल एडिशन डिवाइस में मंडला और मोर से प्रेरित डिजाइन देखने को मिल रहा है जो इसे काफी अलग लुक दे रहे हैं।

चीन की कंपनी ओप्पो ने भारतीय बाजार में एक और खास रेनो 14 5G दीवाली एडिशन फोन लॉन्च किया है। ये फेस्टिव वेरिएंट कल्चरल आर्टिस्ट्री और बेहतरीन परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बो है। इस स्पेशल एडिशन डिवाइस में मंडला और मोर से प्रेरित डिजाइन देखने को मिल रहा है जो इसे काफी अलग लुक दे रहे हैं। इसमें भारत का पहला हीट-सेंसिटिव कलर चेंज करने वाला बैक पैनल भी दिया गया है, जो शरीर की गर्मी के साथ ब्लैक से गोल्डन कलर में बदल सकता है। 

 

OPPO Reno14 5G के स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस डिवाइस में आपको 6.9 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। साथ ही डिवाइस में 120Hz तक का रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिल रही है। फोन में पावरफुल मीडियाटेक 8350 चिपसेट भी मिल रहा है। 

इस फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिल रही है जिसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। डिवाइस में Color OS 15 के साथ कई एआई फीचर्स भी हैं जिसमें एआई ट्रांसलेट, एआई वॉयसस्क्राइब, एआई माइंड स्पेस, सर्कल टू सर्च जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं। 

OPPO Reno14 5G का कैमरा

फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा, 3.5X ऑप्टिकल जूम वाला 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सामने की तरफ इस फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। डिवाइस ऑल-अराउंड आर्मर प्रोटेक्शन और IP66/IP68/IP69 रेटिंग भी ऑफर कर रहा है। 

OPPO Reno14 5G की कीमत

ओप्पो की इस डिवाइस की कीमत 39,999 रुपये है जिसमें आपको 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। हालांकि, आप त्योहारी डिस्काउंट के बाद इसे सिर्फ 36,999 रुपये में खरीद सकेंगे। डिवाइस खास ओप्पो स्टोर्स, फ्लिकार्ट, अमेजन और रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़