Realme X2 Pro हुआ लॉन्च, इसमे हैं स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल कैमरा

realme-x2-pro-launched-in-india-know-features-and-price
[email protected] । Nov 21 2019 1:09PM

रियलमी एक्स2 प्रो के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, Realme X2 Pro के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। फोन के Master Edition को भारत में रेड ब्रिक और कांक्रिट फिनिश के साथ लॉन्च किया गया है।

Realme X2 Pro भारत में लॉन्च कर दिया गया है। रियलमी के इस फ्लैगशिप फोन का लोगों को काफी इतंजार था। रियलमी एक्स2 प्रो की खासियतों की बात करें तो फोन में स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर, 90 हर्ट्ज़ फ्लूइड डिस्प्ले, चार रियर कैमरे और 64 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देती है 4,000 एमएएच की बैटरी जो 50 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि फोन को फुल चार्ज करने में मात्र 35 मिनट लगेंगे। आइये जानते हैं Realme X2 Pro के सभी स्पेसिफिकेशन, कीमत और उपलब्धता के बारे में...

इसे भी पढ़ें: ये हैं 15,000 रुपये से कम में चार रियर कैमरे वाले फोन, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

Realme X2 Pro  के स्पेसिफिकेशन

- रियलमी एक्स2 प्रो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित कलरओएस 6.1 पर चलता है। 

- फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी (1080x2400 पिक्सल) सुपर एमोलेड फ्लूइड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9, रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और सैंपलिंग रेट 135 हर्ट्ज है। डिस्प्ले पैनल डीसी डिमिंग 2.0 तकनीक सपोर्ट के साथ आता है।

- स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर के साथ 6 जीबी, 8 जीबी और 12 जीबी रैम है।

- हैंडसेट में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

- कैमरे की बात करें तो फोन में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। फोन में 64 मेगापिक्सल का Samsung GW1 प्राइमरी सेंसर, 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 115 डिग्री अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा सेंसर है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।

- Realme X2 Pro में 64 जीबी (डुअल-चैनल यूएफएस 2.1), 128 जीबी (यूएफएस 3.0) और 256 जीबी (यूएफएस 3.0) स्टोरेज है। 

- कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वर्जन5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है।

इसे भी पढ़ें: Motorola Razr फोल्डेबल फोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Realme X2 Pro की कीमत

रियलमी एक्स2 प्रो के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये है। वहीं, Realme X2 Pro के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है। फोन के Master Edition को भारत में रेड ब्रिक और कांक्रिट फिनिश के साथ लॉन्च किया गया है। यह वैरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है और इस मॉडल की भारत में कीमत 34,999 रुपये है। फोन 

Flipkart और कंपनी की आधिकारिक साइट Realme.com पर 26 नवंबर को बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़