सैमसंग के ये दो मॉडल जल्द भारत में होंगे लॉन्च, Galaxy डिवाइस का बेहतरीन डिजाइन

Samsung galaxy m16 m06 5g
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Feb 24 2025 7:31PM

samsung galaxy m16 5G को गैलेक्सी Galaxy M15 5G के सक्सेसर और Galaxy M06 5G को Galaxy M05 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जाएगा। Galaxy m16 5G को इससे Geekbench पर भी टेस्ट किया जा चुका है, जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिली थी।

samsung galaxy m16 5G और Galaxy M06 5G के भारत में जल्द लॉन्च होने की पुष्टि की जा चुकी है। अभी तक कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है लेकिन अमेजन पर टीचर पोस्टर अपकमिंग सैमसंग स्मार्टफोन्स के डिजाइन की झलक दिखाता है। samsung galaxy m16 5G को Galaxy M15 5G के सक्सेसर और Galaxy M06 5G को Galaxy M05 के सक्सेसर के रूप में लॉन्च किया जाएगा। Galaxy m16 5G को इससे Geekbench पर भी टेस्ट किया जा चुका है, जहां इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस की जानकारी मिली थी। 

 अमेजन इंडिया पर samsung galaxy m16 5G और Galaxy M06 5G का एक टीजर पोस्टर लाइव हुआ है, जो इनके जल्द लॉन्च की ओर इशारा देता है। यहां दोनों स्मार्टफोन के स्कैच भी हैं, जो हमें काफी हद तक अंदाजा देते हैं कि अपकमिंग स्मार्टफोन्स कैसे दिखाई देंगे। टीजर इमेज में बाईं और दिखाया गया फोन  galaxy m16 5G प्रीत होता है क्योंकि इसमें तीन रियर कैमरों का सेटअप दिखाई देता है। बता दें कि,  galaxy m15 5G में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप शामिल है। हालांकि, पिछले मॉडल की तुलना में अपकमिंग फोन का कैमरा मॉड्यूल बदला गया है। 

इस बार  galaxy m16 5G में वर्टिकली स्टैक्ड ट्रिपल कैमरा को एक पिल-शेप मॉड्यूल में रखा गया है जबकि  galaxy m15 5G में गैलेक्सी एस23 के समान बिना किसी मॉड्यूल के तीनों कैमरा को अलग-अलग रिंग में रखा गया है। 

दूसरी ओर, गैलेक्सी M06 5G प्रतीत होता है, जिसमें गैलेक्सी M05 के समान कैमरा सेटअप मिलेगा। यहां भी अलग-अलग कैमरा रिंग के बजाय वर्टिकली स्टैक्ड कैमरा को एक पिल शेप मॉड्यूल में रखा गया है। बता दें कि,  galaxy M05 में 50MP प्राइमरी और 2MP डेप्थ सेंसर शामिल है। फिलहाल कंपनी ने इस दोनों अपकमिंग स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स को पर्दे के पीछे रखा है। 

इससे पहले गैलेक्सी M16 5G के रेंडर को भी लीक किया गया था, जहां समान डिजाइन दिखाई दिया था। इससे पता चला था कि इस डिवाइस में शार्प फ्लैट कॉर्नर मिलेंगे, दाईं ओर पावर बटन, वॉल्यूम कंट्रोल और फिंगरप्रिंट सेंसर और बाईं ओर एक सिम स्लॉट होगा। फ्रंट में सेल्फी कैमरे के लिए इनफिनिटी-यू-शेप नॉच होगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़