XR Glass पर काम कर रहा है Samsung, जनवरी में हो सकता है बड़ा ऐलान

Samsung smart Glasses
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Dec 11 2024 7:22PM

Samsung एक XR Glass पर काम कर रहा है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इस हफ्ते एक नई रिपोर्ट सामने आई, जिसमें दावा किया गया कि कंपनी अगले साल जनवरी में होने वाले इवेंट में अपना स्मार्ट ग्लास पेश कर सकती है।

साउथ कोरिया की टेक कंपनी Samsung एक XR Glass पर काम कर रहा है। हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इस हफ्ते एक नई रिपोर्ट सामने आई, जिसमें दावा किया गया कि कंपनी अगले साल जनवरी में होने वाले इवेंट में अपना स्मार्ट ग्लास पेश कर सकती है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ कंपनी इन स्मार्ट ग्लासेस का प्रोटोटाइप भी पेश कर सकती है। ऐसा लगता है कि फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ग्लासेस की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए सैमसंग अपने हाथ से ये मौका किसी भी हाल में देना नहीं चाहेगा। 

जहां Apple Vision Pro को उसके डिजाइन की वजह से बहुत से लोगों ने पंसद नहीं किया। वहीं Meta Glasses तेजी से मार्केट में आ रहे हैं। कंपनी ने इसे अभी चुनिंदा मार्केट में ही लॉन्च किया है लेकिन लोगों में इसे लेकर दिलचस्पी साफ नजर आ रही है। सैमसंग इस कैटेगरी में खुद को पीछे नहीं रखना चाहेगा। 

लेटेस्ट अपडेट्स की मानें, तो कंपनी का ये प्रोडक्ट अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है। यहां तक की जनवरी 2025 में होने वाले इवेंट में इसका फिजिकल प्रोटोटाइप भी नहीं होगा। कंपनी इस प्रोडक्ट को एक वीडियो के जरिए अनाउंस कर सकती है। ब्रांड इसकी तस्वीर दिखा कर प्रोडक्ट को टीज कर सकता है। 

वहीं जैसा कंपनी ने इस साल Galaxy Ring के साथ किया था। जनवरी में हुए Unpacked इवेंट में कंपनी ने इसे टीज किया था, जिसे बाद में फोल्ड और फ्लिप के साथ लॉन्च किया गया। इंडस्ट्री लीक्स की मानें तो सैमसंग स्मार्ट ग्लासेस अगले साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च हो सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़