- |
- |
यह हैं धांसू फीचर वाले फोन, कॉलिंग के अलावा करते हैं कई काम
- शैव्या शुक्ला
- अक्टूबर 28, 2020 11:46
- Like

सैमसंग गुरू म्यूज़िक 2 फोन की कीमत केवल 1,736 रुपये है। सैमसंग का यह फीचर फोन एक म्यूज़िक सेंट्रिक फोन है जो कि डुअल 2जी कनैक्टिविटी के साथ आता है। फोन में 2 इंच की टीएफटी स्क्रीन मिलती है, जिसका 128x160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन है।
आजकल जहां बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन का ट्रेंड है, वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो छोटो व कॉम्पेक्ट फोन को ज्यादा पसंद करते हैं। जी हां, इसे कहते हैं फीचर फोन। इन फीचर फोन की कीमत और क्वालिटी आज भी फोन बॉयर्स को काफी आकर्षित करती हैं। ज्यादातर यूज़र्स कॉलिंग के लिए फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अब स्मार्टफोन के चलन को देखते हुए इन फोनों से और भी कई काम पूरे किए जा सकते हैं। इन फीचर फोनों की कीमत स्मार्टफोन के मुकाबले काफी कम होती है, लेकिन फीचर भरपूर होते हैं।
तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ खास फीचर फोन के बारे में, जिनकी कीमत काफी कम है पर काम करते हैं ज्यादा-
इसे भी पढ़ें: 4 रियर कैमरे और 5,000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ HTC Desire 20 Plus, जानिए सभी फीचर्स
नोकिया 225-
1200 एमएएच वाली बैटरी वाले इस फोन में 2.4 इंच की क्यूक्यूवीजीए एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेज़ल्यूशन 320x240 पिक्सल है। फोन में पोलीकार्बोनेट बॉडी, म्यूज़िक प्लेयर, वायरलेस एफएम रेडियो, 3.5एमएम ऑडियो जैक, ब्लुटूथ, माइक्रो यूएसबी और एलईडी टॉर्च लाइट दी गई है। इस फोन में 64एमबी रैम, 128एमबी स्टोरेज दिया गया है। साथ ही, इसे माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रियॉ 32जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। इस फोन की कीमत केवल 3,499 रुपये है।
लावा पल्स-
लावा पल्स फोन में 2.4 इंच की क्यूवीजीए डिस्प्ले मौजूद है। जिसका रेज़ल्यूशन 240x320 पिक्सल है। इस ड्यूल सिम डिवाइस में आप 100 एसएमएस और फोनबुक में 500 कॉन्टेक्ट्स सेव कर सकते हैं। फोन में 32एमबी रैम और 32जीबी तक की एकस्पेंडेबल मेमरी मिलती है। लावा के इस फीचर फोन में आपको 1800 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 6 दिन तक चल सकती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी, वायरलेस एफएम रेडियो और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है। साथ ही, यूज़र्स इसमें 7 भाषाओं में टाइप कर सकते हैं जैसे- हिन्दी, अंग्रेज़ी, कन्नड़, पंजाबी, तेलुगू, तमिल और गुजरती। लावा पल्स की कीमत 1,599 रुपये है।
सैमसंग गुरू म्यूज़िक 2-
इस फोन की कीमत केवल 1,736 रुपये है। सैमसंग का यह फीचर फोन एक म्यूज़िक सेंट्रिक फोन है जो कि डुअल 2जी कनैक्टिविटी के साथ आता है। फोन में 2 इंच की टीएफटी स्क्रीन मिलती है, जिसका 128x160 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन है। कंपनी ने इसमें 800 एमएएच की बैटरी दी है जो एक हफ्ते तक चल सकती है। यह फोन 4 एमबी स्टोरेज के साथ आता है लेकिन माइक्रो एसडी कार्ड के ज़रिए 16 जीबी तक बढ़ाया भी जा सकता है। यह फोन चार कलर ऑप्शन्स में मौजूद है।
लावा ऐ3–
लावा ऐ3 के फीचर फोन में 1.77 इंच की एलसीडी कलर डिस्प्ले मिलती है जिसका रेज़ल्यूशन 128x160 पिक्सल है। फोन के बैक पर 0.3 एमपी कैमरा मौजूद है। इस डिवाइस की फोनबुक मेमरी में 1000 कॉन्टेक्ट्स स्टोर हो सकते हैं। फोन में स्टोरेज को बढ़ाने के लिए डेडिकेटेड एसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। इस फोन की बैटरी 800 एमएएच है जो 3 दिन तक चल सकती है। इस की कीमत 1,299 रुपये है।
इसे भी पढ़ें: वनप्लस का लेटेस्ट फोन 8टी लॉन्च, जानें क्या है इसकी कीमत
जियो फोन 2-
इस फोन में आपको 2.4-इंच क्यूवीजीए डिस्प्ले मौजूद है। साथ ही, यह डिवाइस का आईओएस पर काम करता है। इस फोन में 512 एमबी रैम और 4जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही, एक्सपेंडेबल मेमरी है, जिसे कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस के फीचर की बात करें तो इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा व वीडियो कॉलिंग व सेल्फी के लिए फ्रंट पर वीजीए कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए इसमें 2,000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है।
- शैव्या शुक्ला
दमदार बैटरी, 13 MP कैमरा के साथ Gionee Max Pro लॉन्च, जानें कीमत
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 4, 2021 16:29
- Like

जियोनी मैक्स प्रो फोन एंड्रॉयड 10 पर रन करता है। इस फोन में 6.52-इंच का एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। जियोनी का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.6 गीगाहर्ट्ज़ है।
जियोनी ने अपना नया स्मार्ट फोन Gionee Max Pro लॉन्च कर दिया है। यह फोन जियोनी का लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन है। जियोनी मैक्स प्रो स्मार्टफोन Gionee Max स्मार्टफोन का सक्सेसर है। इस फोन की खासियत की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 6000 Mah की बैटरी दी गई है। जियोनी मैक्स प्रो Flipkart पर लाइव किया गया है। फोन के 3 जीबी रैम और 32 जीबी रोम वेरिएंट की कीमत भारत में 6,999 रुपये है। Gionee Max Pro की पहली सेल 8 मार्च दोपहर 12 बजे से शुरू की जाएगी, इसे आप फ्लिपकार्ट से ही खरीद सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M31s की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत और फीचर्स
Gionee Max Pro के स्पेसिफिकेशन
- जियोनी मैक्स प्रो फोन एंड्रॉयड 10 पर रन करता है।
- इस फोन में 6.52-इंच का एचडी+ फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है।
- जियोनी का यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.6 गीगाहर्ट्ज़ है।
- इस फोन में आपको 3 जीबी की रैम मिलेगी। साथ ही फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
- फोटोग्राफी के लिए जियोनी के मैक्स प्रो में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इस फोन का प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस दिया गया है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
- फोन की बैटरी 6,000 एमएएच की है, जिसका स्टैंडबाय 34 दिन तक का है। कंपनी के मुताबिक यह फोन 115 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक, 60 घंटे तक की कॉलिंग, 13 घंटे तक मूवी और 12 घंटे तक गेमिंग एक्सपीरियंस देगा।
Samsung Galaxy M31s की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत और फीचर्स
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 2, 2021 18:10
- Like

सैमसंग गैलेक्सी एम31 एस एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर चलता है। सैमसंग के इस फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ दी गई है, यह फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है।
सैमसंग के मिड रेंड स्मार्ट फोन Samsung Galaxy M31s की कीमत में कटौती की गई है। इस फोन की कीमत 1 हजार रुपये कम कर दी गई है। इस फोन के दोनों ही 6 जीबी और 8 जीबी रैम के वैरिएंट की कीमत कम की गई है। यह स्मार्टफोन सैमसंग के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स में एक हैं। सैमसंग गैलेक्सी एम31एस स्मार्टफोन को पिछले साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन के कैमरे बीत करें तो यह 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ क्वाड कैमरे सेटअप दिया गया है।
इसे भी पढ़ें: 7000 एमएएच बैटरी के साथ सैमसंग गैलेक्सी एम 62 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी एम31एस के 6 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,499 रुपये थी। वहीं, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,499 रुपये थी। अब इन दोनों ही वैरिएंट की कीमतों में कटौती के बाद फोन के 6 जीबी रैम+ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,499 रुपये हो गई है और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,499 रुपये हो गई है। बता दें कि कीमतों में कटौती ऑफलाइन स्टोर पर की गई है।
इसे भी पढ़ें: 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए12, जानें कीमत
Samsung Galaxy M31s के स्पेसिफिकेशन
- सैमसंग गैलेक्सी एम31 एस एंड्रॉयड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर चलता है।
- सैमसंग के इस फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ दी गई है, यह फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आती है।
- सैमसंग गैलेक्सी एम31 में ऑक्टा-कोर एक्सीनस 9611 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसके साथ 6 जीबी के साथ अब 8 जीबी रैम विकल्प भी दे दिया गया है।
- कैमरे की बात करें तो यह चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। एम31एस में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यहां Sony IMX682 सेंसर का यूज किया गया है। साथ ही फोन में 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इस फोन में 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर भी दिया गया है।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए एम31 एस स्मार्टफोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है, जो कि 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी करता है।
- सैमसंग गैलेक्सी एम31 एस में 64 जीबी और 128 जीबी UFS 2.1 स्टोरेज है। दोनों ही वेरिएंट में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है।
- कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।
- इस स्मार्टफोन के बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
- फोन को 6,000 एमएएच की बैटरी पावर देती है।
Related Topics
smart phone samsung galaxy m31s price in india samsung galaxy m31s specifications samsung galaxy m31s samsung india samsung samsung galaxy m31s samsung galaxy m31s smartphone samsung india samsung सैमसंग सैमसंग गैलेक्सी एम31 एस सैमसंग गैलेक्सी एम31 एस स्पेसिफिकेशन सैमसंग गैलेक्सी एम31 एस फीचर्स सैमसंग गैलेक्सी एम31 एस की कीमत7000 एमएएच बैटरी के साथ सैमसंग गैलेक्सी एम 62 हुआ लॉन्च, जानिए कीमत व फीचर्स
- शैव्या शुक्ला
- मार्च 1, 2021 19:20
- Like

सैमसंग गैलेक्सी एम 62 की कीमत को अभी तक डिस्क्लोस नहीं किया गया है, लेकिन यह सैमसंग थाईलैंड वेबसाइट पर खरीद विकल्प के साथ आ गया है। यह फोन केवल सैमसंग थाईलैंड के खरीद पेज के अनुसार 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है।
सैमसंग गैलेक्सी एम62 को थाईलैंड में लॉन्च कर दिया गया है और कंपनी की वेबसाइट को नए मॉडल के साथ चुपचाप अपडेट किया गया है। गैलेक्सी एम62 सैमसंग गैलेक्सी एफ62 का एक रीबैज्ड ब्रांड है जिसे पिछले हफ्ते भारत में लॉन्च किया गया था। फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट के साथ आता है। इसके खास फीचर में 7,000 एमएएच की बैटरी, एकल रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन शामिल है। ग्राहकों को गैलेक्सी एम62 में तीन कलर ऑप्शन्स मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें: 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी ए12, जानें कीमत
सैमसंग गैलेक्सी एम62 की उपलब्धता
सैमसंग गैलेक्सी एम 62 की कीमत को अभी तक डिस्क्लोस नहीं किया गया है, लेकिन यह सैमसंग थाईलैंड वेबसाइट पर खरीद विकल्प के साथ आ गया है। यह फोन केवल सैमसंग थाईलैंड के खरीद पेज के अनुसार 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, लेकिन स्पेसिफिकेशन पेज में 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिखाया गया है। गैलेक्सी एम62 को ब्लैक, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
मज़ेदार बात यह है कि गैलेक्सी एम 62 को मलेशिया में ई-कॉमर्स साइट लाज़ाडा पर एक सूची के माध्यम से दिखाया गया है। फोन 3 मार्च को आधिकारिक तौर पर देश में लॉन्च होगा। यह तारीख वो हो सकती है जब यह थाईलैंड में भी उपलब्ध हो जाएगा।
सैमसंग गैलेक्सी एम62 का कैमरा
कैमरे की बात करें तो, गैलेक्सी एम62 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप शामिल है। जिसमें पहला एफ / 1.8 लेंस के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा एफ / 2.2 लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर और तीसरा एफ/ 2.4 लेंस के साथ दो 5-मेगापिक्सेल सेंसर मौजूद हैं। फ्रंट में, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए सेंट्रल होल-पंच कटआउट में एफ / 2.2 लेंस के साथ 32-मेगापिक्सल का सेंसर है।
सैमसंग गैलेक्सी एम62 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी एम 62 में 6.7 इंच का फुल-एचडी +(1,080x2,400 पिक्सल) सुपर अमोलेड प्लस डिस्प्ले है। यह ऑक्टा-कोर एसओसी द्वारा संचालित है। यह फोन एक्सीनोस 9825 प्रोसेसर से लैस है। गैलेक्सी एम62 को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (1 टीबी तक) के माध्यम से एक्सपैंड किया जा सकता है। इसमें सुरक्षा के लिहाज़ से साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डॉल्बी एटमॉस और सैमसंग पे जैेसे फीचर्स मौजूद है।
इसे भी पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी एफ62 हुआ लॉन्च, कम दाम में फीचर्स हैं कमाल
गैलेक्सी एम62 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में 4 जी, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0, एनएफसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। ऑनबोर्ड में सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, जायरो सेंसर, जियोमैग्नेटिक सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। फोन पर एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। सैमसंग के इस नए मॉडल में 7,000 एमएएच की बैटरी से लैस किया गया है, जो 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन के डायमेंशन की बात करें तो, यह 163.9x76.3x9.5 मिमी. है और वज़न 218 ग्राम है।
- शैव्या शुक्ला
Related Topics
smart phone samsung galaxy m62 price in india samsung galaxy m62 specifications samsung galaxy m62 samsung india samsung सैमसंग सैमसंग गैलेक्सी एम62 लॉन्च सैमसंग गैलेक्सी एम62 स्पेसिफिकेशन सैमसंग गैलेक्सी एम62 फीचर्स सैमसंग गैलेक्सी एम62 की कीमत Latest Samsung phones Samsung Galaxy M62 phone Samsung Galaxy M62 price Samsung Galaxy M62 features सैमसंग गैलेक्सी
