Vivo v60e स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, बैटरी, कैमरा सहित जाने कई बेहतरीन फीचर्स

Vivo v60e
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 7 2025 7:10PM

वीवो ने भारतीय बाजार में अपना एक और नया फोन लॉन्च कर दिया। जिसे कंपनी ने अपनी V60 सीरीज के तहत पेश किया है। कंपनी ने इस नए डिवाइस को Vivo v60e के नाम से लॉन्च किया है। इस नए डिवाइस में मीडियाटेक चिपसेट, 12जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की बिल्ट इन स्टोरेज मिलती है।

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में अपना एक और नया फोन लॉन्च कर दिया। जिसे कंपनी ने अपनी V60 सीरीज के तहत पेश किया है। कंपनी ने इस नए डिवाइस को Vivo v60e के नाम से लॉन्च किया है। इस नए डिवाइस में मीडियाटेक चिपसेट, 12जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की बिल्ट इन स्टोरेज मिलती है। इतना ही नहीं इस डिवाइस में खास एआई इमेजिंग वाला 200MP का कैमरा भी दिया गया है।

वहीं इसकी कीमत की बात करें तो, बेस वैरिएंट की कीमत सिर्फ 29,999 रुपये है जिसमें आपको 8जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। डिवाइस के 8 जीबी रैम+ 256जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 31,999 रुपये है। जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है जिसमें 12 जीबी 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। डिवाइस को एलीट पर्पल और नोबल गोल्ड कलर में पेश किया गया है। फोन को आप कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के जरिए खरीद सकेंगे। 

Vivo v60e स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो वीवो के इस डिवाइस में आपको 6.77 इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। साथ ही इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। डिवाइस Android 15- बेस्ड FuntouchOS 5 पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए इसमें मीडियाटेक 7360 टर्बो चिपसेट दिया गया है। साथ ही फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की ऑनबोर्ड स्टोरेज मिलती है। 

Vivo v60e कैमरा 

फोटोग्राफी लवर्स के लिए तो ये फोन काफी खास होने वाला है जहां डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। डिवाइस में 200-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही डिवाइस में 30Xजूम और 85mm पोर्ट्रेट इमेजिंग सपोर्ट मिलता है। प्राइमरी कैमरे के साथ फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस मिल रहा है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़