15,000 से कम बजट में खरीदना चाहते हैं Smart LED TV तो पेश हैं यह शानदार विकल्प

कोरियन कंपनी सैमसंग के स्मार्ट टीवी की 32 इंच साइज मात्र 13,999 में लगभग सभी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर ऑनलाइन खरीदी के लिए उपलब्ध है, जबकि इसकी असल कीमत 22,000 के करीब है। 1366×768 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन 32 इंच के एलईडी डिस्प्ले के साथ मिलता है।
भारत में सस्ते और स्मार्ट टीवी की मांग लगातार जोर पकड़ रही है, क्योंकि लोग महंगे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के बजाय कम कीमत पर अच्छी और टिकाऊ चीजें तलाशने में ज्यादा रुचि रखते हैं। भारतीय बाजारों में स्मार्ट टीवी की मांग को देखते हुए लगातार भारत व अन्य देश की जानी-मानी टेलीविजन निर्माता कंपनियां भारत में सस्ते दामों में बेहतर क्वालिटी के टीवी उपलब्ध करवा रहे हैं। यह स्मार्ट टीवी ऑनलाइन हो या ऑफलाइन दोनों मोड में भारतीय उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं उन चुनिंदा स्मार्ट टीवी के बारे में जिन्हें आप कम कीमत में बेहतरीन क्वालिटी और फंक्शन पर विश्वास कर खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: रेडमी का मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च, जानें फीचर्स व कीमत
Mi LED TV 4A pro
श्याओमी ने भारतीय बाजार में मात्र 12,499 रुपए में mi led 4A pro स्मार्ट टीवी लॉन्च किया हुआ है। HD डिस्प्ले के साथ इस टीवी में 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वाड कोर प्रोसेसर इनबिल्ट मिलता है। 10 वाट के दो स्पीकर शानदार आउटपुट साउंड प्रदान करते हैं। गूगल एंड्राइड 9 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित यह स्मार्ट टीवी पैचवॉल स्किन पर काम करता है। यूट्यूब, प्राइम वीडियो, डिजनी+हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स जैसे ऐप्स भी ये एमआई एलईडी स्मार्ट टीवी सपोर्ट करता है।
Samsung smart TV 32 inch
कोरियन कंपनी सैमसंग के स्मार्ट टीवी की 32 इंच साइज मात्र 13,999 में लगभग सभी ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर ऑनलाइन खरीदी के लिए उपलब्ध है, जबकि इसकी असल कीमत 22,000 के करीब है। 1366×768 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन 32 इंच के एलईडी डिस्प्ले के साथ मिलता है। यूट्यूब समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऐप इस टीवी में सपोर्ट करते हैं।
LG Smart TV 32 inch
टीवी निर्माता कंपनियों में से एक दिग्गज एलजी कंपनी के 32 इंच साइज की स्मार्ट टीवी महज 14,999 रुपए में भारतीय बाजारों में उपलब्ध है। 10 वाट के आउटपुट साउंड के साथ 1GB रैम 4GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है इस टीवी में नेटफ्लिक्स प्राइम वीडियो डिजनी+हॉटस्टार और यूट्यूब जैसे भी एप्स सपोर्ट करते हैं।
इसे भी पढ़ें: कम बजट में चाइनीज की जगह कौन-से भारतीय फोन खरीद सकते हैं, जानिए पूरी जानकारी
Motorola Smart TV
32 इंच मोटरोला स्मार्ट टीवी की कीमत भारतीय बाजार में 13,999 रुपए है। 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वॉड कोर प्रोसेसर इनबिल्ट मिलता है यह टीवी गूगल असिस्टेंट सपोर्ट करता है। मोटरोला स्मार्ट टीवी में 20 वाट का आउटपुट साउंड और गेम कंट्रोलर साथ में मिलता है।
Realme Smart TV 32 inch
रियल मी स्मार्ट टीवी 32 इंच की कीमत 12,999 है, इस टीवी में प्रोसेसर मीडिया टेक के साथ 1GB रैम और 8GB स्टोरेज साथ में मिलता है स्पीकर की बात करें तो इसमें स्पीकर डॉल्वी ऑडियो मिलता है। रियलमी स्मार्ट टीवी की खासियत यह है कि इसमें प्ले स्टोर की सुविधा भी मिलती है साथ में गूगल असिस्टेंट और क्रोमकास्ट भी सपोर्ट करता है।
इसे भी पढ़ें: सैमसंग का Galaxy Z Fold 2 फोल्डेबल फोन है बेहद शानदार जानिए इसके फीचर्स
Vu Smart TV 32 inch
Vu Smart TV की कीमत भारतीय बाजार में महज 11,999 है। क्वॉड कोर प्रोसेसर और 1GB रैम के साथ 8GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है।1366×768 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले की खासियत मिलती है। 20 वाट का साउंड भी इस टीवी में मिलेगा। स्टील में गूगल प्ले स्टोर पहले से इंस्टॉल मिलेगा जिसके माध्यम से आप कई तरह के ऐप टीवी पर डाउनलोड कर पाएंगे।
- शुभव यादव
अन्य न्यूज़












