WhatsApp शुरु करेगा भारत में हेल्पलाइन सेवा, कर सकेंगे अब गलत मैसेज की शिकायत

WhatsApp Helpline
unsplash

मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp जल्द ही भारत में हेल्पलाइन सेवा लॉन्च करने का ऐलान किया है। WhatsApp ने बताया है कि इन हेल्पलाइन के जरिए गलत सूचना, एआई जेनरेटेड फेक कंटेंट और डीपफेक की शिकात की जा सकती है। आइए आपको पूरी जानकारी बताते हैं।मेटा और मिसइंफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस ने कहा कि व्हाट्सएप यूजर्स के लिए जल्द ही नई सुविधा की शुरुआत होगी।

मेटा के स्वामित्व  WhatsApp बहुत जल्द भारत में हेल्पलाइन सेवा लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके साथ ही WhatsApp ने  कहा हा कि हेल्पलाइन के जरिए गलत जानकारी, एआई जेनरेटेड फेक कंटेंट और डीपफेक की शिकायत की जा सकेगी।

मेटा और मिसइंफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस ने कहा कि व्हाट्सएप यूजर्स के लिए जल्द ही नई सुविधा की शुरुआत होगी। अब व्हाट्सएप यूजर्स के लिए हेल्पलाइन डेस्क की शुरुआत की जाएगी।, जहां उयोगकर्ता फर्जी सूचनाओं को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे। दरअसल, कुछ दिन पहले ही भारत समेत दुनिया के कई देशों में इस साल चुनावों में फर्जी और एआई से तैयार कंटेंट को रोकने के लिए गूगल, अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट और मेटा जैसी करीब 20 कंपनियों ने हाथ मिलाए है।

मिसइंफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस टेक इंडस्ट्री के पार्टनर की साझेदारी में गलत सूचना को रोकने के लिए काम करती है। बता दें कि, डीपफेक इस समय काफी बड़ा मुद्दा बन गया है। डीपफेक वीडियो या फोटो किसी भी तरह का हो सकता है। इस समय में डीपफेक इतने हो रहे हैं कि असली और नकली में फर्क करना काफी मुश्किल हो जाता है। डीपफेक से लड़ने के लिए मिसइंफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस एक सेंट्रल डीपफेक एनालिसिस यूनिट भी बना रहा है जो डीपफेक कंटेंट की पहचान कर सकेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़