WhatsApp लेकर आ रहा है शानदार फीचर, इसके इस्तेमाल से ही यूजर्स झूम उठेंगे

WhatsApp
Pixabay

यूजर्स को सुविधा देने के लिए व्हाट्सएप नए-नए फीचर लेकर आता ही रहता है। अब व्हाट्सएप पर गाना चुनने के बाद, यूजर्स तय करते हैं कि गाने के किस हिस्से प्रयोग कर सकते हैं। अगर आपका स्टेटस अपडेट फोटो आधारित है, तो म्यूजिक क्लिप की अवधि अधिकतम 15 सेकंड हो सकती है।

मेटा स्वामित्व WhatsApp एक लोकप्रिय मैसेजिंग एप है। व्हाट्सएप यूजर्स के सुविधा देने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आते रहता है। अब जल्द ही व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए स्टेटस अपडेट्स में म्यूजिक जोड़ सकते है। यह सुविधा अभी Android और iOS दोनों वर्जन के लिए चुनिंदा बीटा यूजर्स के साथ टेस्टिंग के चरण में है। 

Android और iOS यूजर्स के लिए म्यूजिक स्टेटस फीचर

फीचर ट्रैकर WABetaInfo के अनुसार, व्हाट्सएप अपने Android यूजर्स के लिए एक नए फीचर पर काम कर रहा है, जो कि स्टेटस अपडेट्स में म्यूजिक जोड़ने की सुविधा मिलेगी। बता दें कि, यह सुविधा अभी उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है जिन्होंने Whatsapp बीटा का 2.25.2.5 अपडेट इंस्टॉल किया है। जल्द ही Android यूजर्स के लिए भी सुविधा मिलेगी। वहीं, iOS यूजर्स के लिए भी Whatsapp बीटा 25.1.10.73 अपडेट के साथ सुविधा पेश करेंगा।

कैसे काम करता है यह फीचर

यह फीचर स्टेटस अपडेट विकल्प में एक नया म्यूजिक बटन उपलब्ध होगा, जो ड्रॉइंग, टेक्स्ट और अन्य एडिटिंग विकल्पों के साथ दिखाई देगा। इस बटन के जरिए यूजर्स गाने या कलाकारों को खोज सकते हैं और अपनी पसंद का गाना चुन सकते हैं। 

अब व्हाट्सएप पर गाना चुनने के बाद, यूजर्स तय करते हैं कि गाने के किस हिस्से प्रयोग कर सकते हैं। अगर आपका स्टेटस अपडेट फोटो आधारित है, तो म्यूजिक क्लिप की अवधि अधिकतम 15 सेकंड हो सकती है। वहीं, वीडियों स्टेटस के लिए म्यूजिक क्लिप की अवधि वीडियो की लंबाई पर निर्भर करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़