इन फोन में नहीं चलेगा अब WhatsApp,जानें कहीं आपका फोन भी तो नहीं शामिल

 WhatsApp
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 5 2025 5:41PM

दरअसल, अपडेटेड सॉफ्टवेयर जरूरतों के चलते वॉट्सऐप कई पुराने स्मार्टफोन पर काम करना बंद हुआ है। Meta के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अपने न्यूनतम ऑपरेटिंग सिस्टम स्टैंडर्स को बढ़ाया है, जिससे उन डिवाइस के लिए सपोर्ट बंद हो जाएगा जो नए स्टैंडर्ड को पूरा नहीं कर सकते हैं।

WhatsApp आज के समय में दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। अगर आप भी  WhatsApp इस्तेमाल करते हैं तो ये जानकारी आपके हित में हो सकती है। दरअसल, अपडेटेड सॉफ्टवेयर जरूरतों के चलते वॉट्सऐप कई पुराने स्मार्टफोन पर काम करना बंद हुआ है। Meta के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अपने न्यूनतम ऑपरेटिंग सिस्टम स्टैंडर्स को बढ़ाया है, जिससे उन डिवाइस के लिए सपोर्ट बंद हो जाएगा जो नए स्टैंडर्ड को पूरा नहीं कर सकते हैं। 

अगर यूजर्स  WhatsApp का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आईफोन के लिए iOS 15.1 या उसके बाद के वर्जन में अपडेट करना होगा, वहीं एंड्रॉयड के लिए Android 5.1 या बाद के वर्जन में अपडेट करना होगा। पुराने सिस्टम पर चलने वाले डिवाइस अब वॉट्सऐप के मैसेजिंग और कॉलिंग फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। 

 WhatsApp को सपोर्ट  बंद होने वाले आईफोन में आईफोन 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus  शामिल हैं। हालांकि, iPhone 6s, 6s Plus और SE अभी भी कंपेटिबल हैं, क्योंकि उन्हें अभी भी अपडेट किया जा सकता है। 

एंड्रोइड यूजर्स के लिए Samsung Galaxy S4, Galaxy Note 3, Sony Xperia Z1, LG G2, Huawei Ascend P6, Moto G और HTC One X जैसे डिवाइस वॉट्सऐप का सपोर्ट नहीं करेंगे। एंड्रॉइड 5.0 या उससे पहले वाले वर्जन पर काम करने वाला कोई भी फोन प्रभावित होगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़