WhatsApp का नया Feature देगा Profile को नया अंदाज, Cover Photo के साथ Privacy पर भी पूरा कंट्रोल

WhatsApp
प्रतिरूप फोटो
Unspalsh

व्हाट्सएप जल्द ही फेसबुक की तरह प्रोफाइल में कवर फोटो लगाने का नया फीचर लाने वाला है। इस अपडेट में यूजर्स को अपनी कवर फोटो के लिए विस्तृत प्राइवेसी सेटिंग्स भी मिलेंगी, जिससे वे यह कंट्रोल कर सकेंगे कि इसे कौन देख सकता है।

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए बेहतरीन सुविधा के लिए तमाम फीचर्स लेकर आता ही रहता है। मेटा स्वामित्व WhatsApp जल्द ही अपने यूजर्स के लिए नया फीचर लेकर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस फीचर पर काम कर रही है, जिसके तहत यूजर्स अपने WhatsApp प्रोफाइल में कवर फोटो एड कर पाएंगे। ऐसा फीचर Facebook पर मौजूद है और अब इसे WhatsApp के iOS और Android दोनों वर्जन के लिए डेवलप किया जा रहा है। वैसे अभी इस फीचर पर टेस्टिंग चल रही है।

प्रोफाइल में कवर इमेज लगा सकेंगे यूजर्स

जब यह अपडेट रोलआउट किया जाएगा, तो प्रोफाइल सेक्शन का लेआउट बदल जाएगा। यूजर्स को प्रोफाइल फोटो, नाम और About सेक्शन के ऊपर एक अलग स्पेस मिलेगा, जहां वे वाइड कवर इमेज लगा सकेंगे। बता दें कि, यह फोटो सीधे तौर पर मोबाइल की गैलरी से चुनी जा सकेगी और जररुत पड़ने पर इसके कभी हटाने का विकल्प भी होगा।

सेफ्टी का भी खास ख्याल रखा गया है

इतना ही नहीं, WhatsApp ने इस फीचर के लिए नए प्राइवेसी कंट्रोल्स भी तैयार किए है। ये सेटिंग्स उसी तरह काम करेंगी, जैसै अभी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस और लास्ट सीन के लिए होती है। इस फीचर के बाद यूजर्स तय कर सकेंगे कि उनकी कवर फोटो सभी देख सकें, केवल सेव किए गए कॉन्टैक्ट्स देखें या फिर कोई भी न देख पाए।

इसके अलावा, WhatsApp एक ऐसा विकल्प देने वाला है, जिसमें यूजर कुछ खास कॉन्टैक्ट्स को कवर फोटो देखने से रोक सकता है, जबकि बाकी लोगों के लिए यह दिखाई देती रहे। इससे यूजर्स को अपनी प्रोफाइल को लेकर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा।

टेस्टिंग में फीचर

अभी इस फीचर बीटा यूजर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं कराया गया है। कंपनी अभी इसे बेहतर बनाने में जुटी है। उम्मीद है कि पहले इसे बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया जाएगा और इसके बाद धीरे-धीरे सभी यूजर्स तक यह फीचर पहुंच जाएगा। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़