टिम कुक के बाद Apple CEO की दौड़ में इस भारतीय का नाम, यूपी के मुरादाबाद से रखते हैं ताल्लुक

sabih khan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । May 25 2024 7:30PM

टिम कुक 63 वर्ष के हो गए हैं। कंपनी से वो रिटायर कब होंगे इसे लेकर अब तक संदेह ही है। लेकिन उम्र को देखते हुए अब इंडस्ट्री में ऐसी खबरें आने लगी हैं कि कुछ सालों में कुक रिटायर हो सकते हैं।

ऐपल सीईओ टिम कुक 63 वर्ष के हो गए हैं। कंपनी से वो रिटायर कब होंगे इसे लेकर अब तक संदेह ही है। लेकिन उम्र को देखते हुए अब इंडस्ट्री में ऐसी खबरें आने लगी हैं कि कुछ सालों में कुक रिटायर हो सकते हैं। 

इसके बाद किसी और को ऐपल का नया सीईओ बनाया जाएगा। हालांकि, ऐपल के लिए नया सीईओ चुनना कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती है। ऐपल के टॉप एक्जीक्यूटिव टीम में पिछले एक दशक में कुछ ही बदलाव हुई हैं। 

इस ग्रुप में मौजूद सभी लोग लगभग एक ही उम्र के हैं। इसका मतलब साफ है कि कंपनी को ना सिर्फ एक नया सीईओ चुनना होगा बल्कि पूरी टॉप लीडरशिप में जल्द ही बदलाव देखते को मिलेंगे अब सवाल ये है कि टिम कुक के बाद ऐपल का नया सीईओ कौन बनेगा। इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं। 

फिलहाल, सबसे पहला नाम Jeff Williams का है, जो कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिर हैं। हालांकि, उनकी उम्र भी 60 साल से ज्यादा है। ऐसे में वो लंबे समय तक ऐपल के सीईओ नहीं रह सकते हैं। कंपनी एक ऐसा ना चाहेगी, जो टिम कुक की तरह लंबे समय तक ऐपल की सीईओ बना रह सके। 

ब्लूमबर्ग ने पिछले साल एक लि्सट जारी की थी जिसमें ऐपल के अगले सीईओ की एक संभावित लिस्ट थी। इस लिस्ट में ऐपल के कई मौजूदा टॉप एक्जक्यूटिव के साथ सबीह खान का नाम भी शामिल था। 

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक जेफ विलियम्स को ऐपल का अगला सीईओ बनाया जाता है तो कंपनी के अगले COO का पद सबीह खान संभाल सकते हैं। क्योंकि फिलहाल सबीह खान ऐपल का पूरा सप्लाई चेन संभालते हैं और कंपनी के एक्जिक्यूटिव टीम में भी शामिल हैं और उन्हें कंपनी में लंबा समय हो चुका है। 

टिम ने 2011 में ऐपल की सीईओ की कमान संभाली थी और वो कंपनी को काफी आगे लेके गए। इस लिस्ट में एक जॉन टर्नस का भी नाम है। जॉन इस वक्त ऐपल हार्डवेयर इंजीनियरिंग चीफ हैं। लंबे समय से उन्हें टिम कुक का सक्सेसर माना जा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़